
इमरान हाशमी की 'जन्नत 3' का ऐलान, 'आवारापन' का भी अगला भाग आएगा
क्या है खबर?
काफी समय से अभिनेता इमरान हाशमी फिल्म 'ग्राउंड जीरो' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार उनकी यह फिल्म आज यानी 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है।
अब इस बीच इमरान ने अपनी सुपरहिट फ्रैंचाइजी 'जन्नत' की तीसरी किस्त का ऐलान कर दिया है।
इस फिल्म की मांग इमरान के प्रशंसक पिछले लंबे समय से कर रहे थे। फिलहाल 'जन्नत 3' अपने शुरुआती चरण में है।
आइए जानें इमरान ने क्या कहा।
बयान
इसमें अभी समय लगेगा- इमरान
DNA इंडिया के साथ खास बातचीत में इमरान ने कहा, "हम केवल 'आवारापन 2' ही नहीं, बल्कि 'जन्नत' की तीसरी किस्त भी लाएंगे। यह एक ऐसी फिल्म है, जिसे मैं पुनर्जीवित करना चाहता हूं। निर्माताओं से बात हो रही है। जैसे अचानक मैंने 'आवारापन 2' का ऐलान किया, वैसे ही 'जन्नत 3' का करूंगा। फिलहाल कहानी पर विचार किया जा रहा है। इसमें अभी समय लगेगा। देखते हैं क्या होता है।"
किरदार
इमरान ने अपने किरदारों पर कही ये बात
इमरान ने आगे कहा, "मुझे 'सीरियल किसर' और 'बुरे लड़के' की छवि ने स्टार बना दिया। अगर मैं पारंपरिक भूमिकाएं निभाता तो शायद मैं सफल नहीं होता। मुझे नहीं लगता कि मैं उस भूमिका के लायक हूं। सच कहूं तो मुझे 'गैंगस्टर, 'जन्नत' और 'मर्डर' जैसी फिल्में करना पसंद है।"
बता दें 'जन्नत' को 16 मई, 2008 को रिलीज किया गया था। इसका सीक्वल 4 मई, 2012 में आया था। इन दोनों फिल्मों का निर्देशन कुणाल देशमुख ने किया था।