
अजय देवगन की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया था धमाल, बनी सबसे बड़ी हिट
क्या है खबर?
काफी समय से अजय देवगन फिल्म 'रेड 2' को लेकर चर्चा में चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
इस फिल्म को समीक्षकों की तरफ से हरी झंडी मिली है, वहीं अजय की अदाकारी ने हमेशा की तरह दर्शक का दिल जीत लिया। यह फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।
आइए इस कड़ी में हम आपको अजय की सबसे कमाऊ फिल्म के बारे में बताते हैं।
कमाऊ फिल्म
'तानाजी' है अजय की सबसे कमाऊ फिल्म
अजय की सबसे कमाऊ फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' है। यह फिल्म 10 जनवरी, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की।
इसमें अजय के साथ काजोल और सैफ अली खान नजर आए थे। फिल्म के निर्देशन की कमान ओम राउत ने संभाली थी, जबकि अजय ने इसका निर्माण भूषण कुमार के साथ मिलकर किया था।
फिल्म में शरद केलकर और नेहा शर्मा ने भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाया था।
कमाई
'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' ने कमाए थे इतने करोड़ रुपये
'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' ने भारत में 279.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि यह दुनियाभर में 361 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। इस फिल्म को केवल 150 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया था।
'तानाजी' एक वीर मराठा योद्धा तानाजी मालुसरे की कहानी है, जो छत्रपति शिवाजी महाराज के लिए सिंहगढ़ किले को मुगलों से वापस लेने के लिए लड़े थे।
बता दें कि इस फिल्म को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।