आमिर खान से शादी करने पर किरण राव के परिवारवालों को क्यों लगा था झटका?
क्या है खबर?
किरण राव पिछले कुछ समय से फिल्म 'लापता लेडीज' को लेकर चर्चा में हैं, जिसे भारत की ओर से ऑस्कर भी भेजा गया था।
हालांकि, किरण अपनी पेशेवर जिंदगी से कहीं ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रही हैं। एक ओर जहां आमिर खान से उनकी शादी ने सुर्खियां बटोरी थीं, वहीं उनका तलाक भी खूब चर्चा में रहा था।
हाल ही में किरण ने आमिर से शादी करने पर अपने परिवार की प्रतिक्रिया के बारे में बताया।
फिक्र
किरण के घरवालों को सता रही थी ये चिंता
ANI से हालिया बातचीत में किरण ने कहा, "आमिर से शादी करने पर मेरे परिवारवालों को झटका लगा था। दरअसल, मैं एक ऐसी इंसान थी, जो बहुत कुछ करना चाहती थी और मेरे परिवारवालों को चिंता थी कि आमिर के आगे मैं मेरा व्यक्तित्व दब जाएगा और मेरी आजादी खो जाएगी। मुझ पर उनकी लोकप्रियता भारी पड़ेगी। उन्हें दबाव महसूस हुआ, लेकिन फिर सबसे ज्यादा सुकून इस बात से मिला कि आमिर ने मुझे वैसे ही अपनाया, जैसी मैं थी।"
पसंद
आमिर की इस खूबी पर फिदा हो गईं किरण
किरण ने बताया, "आमिर ने कभी मुझसे ये नहीं कहा कि मुझे किस तरह से रहना है। उन्होंने मुझसे कोई ऐसी उम्मीद नहीं रखी। उन्होंने मुझे हमेशा वैसे ही रहने दिया, जिसमें मुझे खुशी मिली और यह उनके बारे में सबसे अच्छी चीजों में से एक है। उनकी इस खूबी पर मैं शुरू से फिदा रही। उन्होंने मुझसे कोई उम्मीद नहीं पाली और ना ही कभी मुझे बदलने की कोशिश की। मैं जैसी थी, बस मुझे वैसे ही स्वीकार किया।"
रिश्ता
तलाक के बाद भी कमाल है आमिर-किरण की बॉन्डिंग
किरण और आमिर के रास्ते भले ही अलग-अलग हो गए हों, लेकिन दोनों के बीच आज भी दोस्ती का रिश्ता बरकरार है।
तलाक के बाद भी किरण के साथ आमिर की काफी कमाल की बॉन्डिंग है। वह हर खास मौके पर पूरे परिवार के साथ नजर आती हैं।
आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता और उनके बच्चों आइरा खान और जुनैद खान के साथ भी उनका बढ़िया तालमेल है। आइरा की शादी में भी किरण ने खूब मस्ती की थी।
पहली शदी
आमिर की पहली शादी
आमिर-किरण ने साल 2005 में शादी की थी। 2011 में सरोगेसी के जरिए उनके बेटे आजाद का जन्म हुआ था। जुलाई, 2021 में 16 साल बाद आमिर और किरण की राहें जुदा हो गई थीं।
बता दें कि आमिर ने पहली शादी रीना दत्ता से साल 1986 में की थी। दुर्भाग्यवश शादी के 16 साल बाद साल 2002 में आमिर-रीना का तलाक हो गया था। हालांकि, तलाक के बाद रीना संग भी आमिर का एक अच्छा रिश्ता कायम है।