
साई पल्लवी की इन फिल्मों ने की ताबड़तोड़ कमाई, दूसरी वाली ने दहलाया दर्शकों का दिल
क्या है खबर?
साई पल्लवी का नाम दक्षिण भारतीय सिनेमा की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने अपने दम पर दर्शकों के बीच अपनी एक खास पहचान बनाई है।
अपनी सादगी और तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में अपनी उम्दा से दिल जीतने वाली साई काे जल्द ही बॉलीवुड फिल्म 'रामायण' में अभिनेता रणबीर कपूर के साथ देखा जाएगा।
आज यानी 9 मई को साई अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं।
एक नजर साई की OTT पर मौजूद ब्लॉकबस्टर फिल्मों पर।
#1
'प्रेमम'
यह साई के एक्टिंग करियर की पहली फिल्म थी, जिसमें साई ने लीड रोल किया था। फिल्म मलयालम भाषा में बनी थी।
इसकी कहानी जॉर्ज नाम के लड़के की है, जो अपनी जिंदगी में 3 अलग-अलग लड़कियों से प्यार करता है।
फिल्म में उसके स्कूल से लेकर बड़ा होने तक के सफर को दिखाया गया है। करीब 4 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 73 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी।
ये फिल्म जियो हॉटस्टार पर है।
#2
'गार्गी'
साल 2022 में फिल्म 'गार्गी' रिलीज हुई थी, जिसने OTT पर भी तहलका मचा दिया था।
IMDb पर इसे 10 में से 8.1 रेटिंग मिली है। यह 4 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी, लेकिन साई की इस फिल्म ने 74 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म के अंत में एक ऐसा खतरनाक और दिल दहला देने वाला सीन देखने को मिलता है, जो लंबे समय तक जहन में रह जाता है।
सोनी लिव पर यह फिल्म मौजूद है।
#3
'मिडिल क्लास अब्बायी'
जब भी साई के करियर की बेहतरीन फिल्मों की बात होती है तो 'मिडिल क्लास अब्बायी' का जिक्र जरूर होता है।
साल 2017 में रिलीज हुई इस तेलुगू ड्रामा फिल्म में उनके साथ सुपरस्टार नानी और अभिनेत्री भूमिका चावला नजर आई थीं।
25 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 80 करोड़ रुपये कमाए थे।
अमेजन प्राइम वीडियो, MX प्लेयर और जियो हॉटस्टार पर यह ब्लॉकबस्टर फिल्म देखी जा सकती है।
#4
'फिदा'
तेलुगु रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'फिदा' को IMDb पर 7.4 रेटिंग मिली है। इसे न सिर्फ दर्शकों और समीक्षकों ने सराहा, बल्कि इसने कमाई भी जबरदस्त की थी।
फिल्म का निर्देशन शेखर कम्मुला ने किया था। इसमें वरुण तेज और साई पल्लवी मुख्य भूमिकाओं में थे।
फिल्म का बजट 13 करोड़ रुपये था और इसने 90 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
आप साई की इस फिल्म का लुत्फ अमेजन प्राइम वीडियो, MX प्लेयर और जियो हॉटस्टार पर उठा सकते हैं।