
शाहरुख के मुरीद हुए हिरानी, बोले- 2 घंटे में पूरी कर दी 2 दिन की शूटिंग
क्या है खबर?
राजकुमार हिरानी बॉलीवुड के उन निर्देशकों में शुमार हैं, जिन्हें अपने काम से खुश करना आसान नहीं। यही वजह है कि वह बमुश्किल ही किसी की तारीफ के कसीदे पढ़ते दिखते हैं, लेकिन शाहरुख खान के काम से निर्देशक कुछ ज्यादा ही प्रभावित हो गए हैं।
यही वजह है कि हाल ही में उन्होंने दिल खोलकर सुपरस्टार की प्रशंसा की।
हिरानी ने इस बात का दुख भी जताया कि वह पहले शाहरुख के साथ काम नहीं कर पाए।
सच्चाई
शाहरुख को हल्के में लेते थे हिरानी
इंडिया टुडे से हिरानी ने कहा, "मैंने 'डंकी' के जरिए पहली बार शाहरुख के साथ काम किया, लेकिन मुझे अफसोस है कि मैंने पहले उनके साथ काम नहीं किया। मुझे अंदाजा नहीं था कि वह अपने किरदार से इंसाफ करने के लिए किस हद तक तैयारी करते हैं।"
उन्होंने कहा, "मुझे लगता था कि वह निश्चिंत रहते होंगे, लेकिन शाहरुख सचमुच बहुत मेहनती हैं। जब अभिनेता पहले से इतना तैयार रहता है तो निर्देशक का काम आसान हो जाता है।"
तैयारी
सुबह 7 बजे सेट पर पहुंच जाते थे शाहरुख
हिरानी ने बताया, "शाहरुख अपने सीन के वीडियो घर से शूट करते थे और मुझे भेजते थे। उनके पास किसी भी किरदार को कैसे निभाना है, इससे जुड़े 10-15 सुझाव होते थे।"
उन्होंने कहा, "ऐसा भी हुआ जब मैंने किसी सीन की शूटिंग के लिए 2 दिन का समय रखा, लेकिन उन्होंने महज 2 घंटे में उसे पूरा कर दिया। उनकी भाषा पर पकड़ मजबूत है। मैं चौंक जाता था क्योंकि शाहरुख सुबह 7 बजे शूट पर आ जाते थे।"
जानकारी
सबको खुश रखते हैं शाहरुख- हिरानी
हिरानी ने बातचीत में यह भी कहा कि उन्हें शाहरुख के साथ काम करने में बड़ा आनंद आया है क्योंकि वह सेट पर हमेशा एक सकारात्मक और खुशनुमा माहौल बनाकर रखते हैं और अपने आसपास के सभी लोगों को खुश रखते हैं।
फिल्म
जानिए फिल्म 'डंकी' के बारे में
इस फिल्म की कहानी डंकी फ्लाइट पर केंद्रित है। फिल्म में पंजाब का एक लड़का दिखाया जाएगा, जो कनाडा जाने के लिए डंकी फ्लाइट का रास्ता चुनता है।
इसमें शाहरुख की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री तापसी पन्नू के साथ बनी है। यह फिल्म राजकुमार हिरानी फिल्म्स और शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज के बैनर तले बन रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक,'डंकी' सऊदी अरब में शूट होने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म है। 'डंकी' 22 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में आएगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
डंकी फ्लाइट उस रास्ते को कहा जाता है, जिसे लोग अवैध रूप से एक से दूसरे देश में जाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। भारतीय लोगों की बात करें तो वे ज्यादातर ऐसा रास्ता अमेरिका और कनाडा जाने के लिए अपनाते हैं।
उपलब्धि
3 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और 11 फिल्मफेयर पुरस्कार जीत चुके हिरानी
हिरानी एक जाने-माने निर्देशक और निर्माता हैं। वह 3 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और 11 फिल्मफेयर पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने 2000 में बतौर फिल्म एडिटर अपने करियर की शुरुआत की थी।
उनकी पहली फिल्म थी 'मिशन कश्मीर', जिसका निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा ने किया था।
बतौर निर्देशक हिरानी की पहली फिल्म 'मुन्ना भाई MBBS' थी। इसके बाद उन्होंने 'लगे रहो मुन्ना भाई', '3 इडियट्स', 'PK' और 'संजू' जैसी कई सफल फिल्मों का निर्देशन किया।