
कान्स 2025: 'मिशन इम्पॉसिबल: फाइनल रेकनिंग' को मिला स्टैंडिंग ओवेशन, भावुक हुए टॉम क्रूज
क्या है खबर?
कान्स फिल्म फेस्टिवल के 78वें संस्करण का रंगारंग आगाज हो चुका है। यह कार्यक्रम 24 मई तक चलने वाला है।
कान्स 2025 का दूसरा दिन हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज और उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल: फाइनल रेकनिंग' के नाम रहा।
रेड कार्पेट पर चलते के बाद टॉम की फिल्म का प्रीमियर हुआ। फिल्म को कान्स में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली।
'मिशन इम्पॉसिबल 8' को कान्स में स्टैंडिंग ओवेशन मिला और काफी देर तक लोग फिल्म की तारीफ में तालियां बजाते रहे।
वीडियो
सामने आया टॉम का वीडियो
कान्स 2025 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दर्शक 'मिशन इम्पॉसिबल: फाइनल रेकनिंग' देखने के बाद तालियां बजाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान टॉम भावुक हो गए।
उन्होंने कहा, "यह प्रतिक्रिया ही है जिसकी वजह से हम ऐसा करते हैं। आप ही हैं जिसकी वजह से हम ऐसा करते हैं। ये बड़े पर्दे का अनुभव ही है जिसकी वजह से हम ऐसा करते हैं।"
टॉम ने दर्शकों का शुक्रिया अदा किया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Here’s Tom Cruise taking in the (still going) MISSION IMPOSSIBLE standing ovation at Cannes pic.twitter.com/IiMkNFBdLV
— Kyle Buchanan (@kylebuchanan) May 14, 2025