आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' के ट्रेलर पर मचा बवाल, उठी बायकॉट की मांग
क्या है खबर?
आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' इन दिनों खूब चर्चा में है। 13 मई को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसने प्रशंसकों का दिल खुश कर दिया।
फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
हालांकि, अब इसे लेकर दूसरी ओर बवाल भी मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर लोग लगातार आमिर को ट्रोल कर रहे हैं, वहीं फिल्म को बायकॉट करने की मांग भी उठ रही है।
तुलना
फिल्म की हुई 'चैंपियंस' से तुलना
'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर आते ही लोगों ने इसकी हॉलीवुड फिल्म 'चैंपियंस' से तुलना कर डाली है।
रेडिट पर फिल्म 'चैंपियंस' और 'सितारे जमीन पर' के विजुअल्स को साथ लगाकर एक वीडियो क्लिप साझा की गई है, जिसमें देखा जा सकता है कि आमिर की फिल्म का हर सीन को हूबहू कॉपी किया गया है।
इसे साझा करते हुए लिखा गया है, 'आमिर खान ने फिल्म को सीन-दर-सीन बखूबी कॉपी किया है, इसलिए उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है।'
ट्रोलिंग
लोग बोले- ये भी पिट जाएगी
एक यूजर ने इस पर लिखा, 'फॉरेस्ट गंप के बाद आमिर खान को रीमेक से दूर रहना चाहिए था। ये भी पिट जाएगी।'
एक ने लिखा, 'लो भैया 3 साल बाद भी कॉपी पेस्ट वाला कंटेंट ले आए।'
एक यूजर ने लिखा, 'जो हमारे जवानों के लिए एक शब्द भी न बोला हो, उसका फिल्म भी हम नहीं देखेंगे न ही किसी को देखने देंगे। जो गद्दार होगा, वही जाएगा इसकी फिल्म देखने। इस फिल्म काे बायकॉट करना चाहिए।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
The trailer of #SitareZameenPar looks like scene to scene copy of original Champions trailer#BoycottBollywood #BoycottSitaareZameenPar pic.twitter.com/7uo0sKhfqE
— Kshetrapal Singh (@kshetrapalbhati) May 13, 2025
कारण
फिल्म के बहिष्कार की इसलिए भी उठ रही मांग
आमिर कुछ समय पहले तुर्की गए थे। यहां उन्होंने तुर्की की पहली महिला (फर्स्ट लेडी) से मुलाकात की थी। इसके फोटो-वीडियो भी सोशल मीडिया पर मौजूद हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'तुर्की पर्यटन के सफल बहिष्कार के बाद... अब आमिर की नई फिल्म 'सितारे जमीन पर' का बहिष्कार करने का समय आ गया है।'
एक कमेंट है, 'आमिर ने तुर्की का दौरा किया। तुर्की के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी से मुलाकात की। तुर्की ने पाकिस्तान का समर्थन किया। बहिष्कार करें।'
ट्विटर पोस्ट
यूजर का पोस्ट
asli wrong number yeh hai!#boycottSitareZameenPar pic.twitter.com/mZjU8eGIzN
— Manish Khandelwal (@ManishK46113331) May 14, 2025
फिल्म
20 जून को पर्दे पर आएगी 'सितारे जमीन पर'
इस फिल्म में जहां आमिर और जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में हैं, वहीं खबर है इसमें 150 दिव्यांग युवा पर्दे पर एक्टिंग करते हुए नजर आएंगे।
आमिर ने साल 2022 में 'लाल सिंह चड्ढा' के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद काम से ब्रेक लिया था।
अब 3 साल के इंतजार के बाद वह 20 जून, 2025 को 'सितारे जमीन पर' लेकर लौट रहे हैं। आमिर के साथ-साथ उनके प्रशंसकों को भी इस फिल्म से बड़ी उम्मीदें हैं।