
'अवारापन 2' से लेकर 'गुडाचारी 2' तक, ये हैं इमरान हाशमी की आगामी फिल्में
क्या है खबर?
अभिनेता इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' का दर्शक काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म हो जाएगा। इमरान इन दिनों जोर-शोर से फिल्म का प्रचार कर रहे हैं।
फिल्म की रिलीज को अब सिर्फ चंद घंटे बाकी हैं। उनकी यह फिल्म कल यानी 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
आइए 'ग्राउंड जीरो' की रिलीज से पहले इमरान की आगामी फिल्मों पर एक नजर डालते हैं।
#1
'ग्राउंड जीरो'
सबसे पहले 'ग्राउंड जीरो' की ही बात करते हैं। इमरान की इस फिल्म के निर्देशन की कमान तेजस देओस्कर ने संभाली है, वहीं रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर फिल्म के निर्माता हैं।
इमरान के साथ इस फिल्म में साई ताम्हणकर, जोया हुसैन, मुकेश तिवारी और दीपक परमेश जैसे कलाकार नजर आएंगे। ललित प्रभाकर, रॉकी रैना और राहुल वोहरा जैसे सितारे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
इस फिल्म में इमरान डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे की भूमिका में नजर आएंगे।
#2
'OG'
'ग्राउंड जीरो' के बाद इमरान तेलुगू फिल्म 'OG' में नजर आएंगे। फिल्म का पूरा नाम 'दे कॉल हिम OG' है।
यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इससे इमरान तेलुगू सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं। इसमें पवन कल्याण और प्रियंका मोहन भी मुख्य भूमिका में होंगे।
साउथ के जाने-माने निर्देशक सुजीत ने फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है। फिलहाल 'OG' की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
पहले यह फिल्म 27 सितंबर, 2024 को रिलीज होने वाली थी।
#3
'गुडाचारी 2'
इमरान के पास फिल्म 'गुडाचारी 2' भी है। इसमें अदिवी शेष, मधु शालिनी, वामिका गब्बी और सुप्रिया यारलागड्डा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
इसके निर्देशन की कमान विनय कुमार सिरिगिनीडी ने संभाली है। फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये बताजा जा रहा है।
यह फिल्म 2025 के अंत तक सिनेमाघरों में दस्तक देगी। रिलीज तारीख का ऐलान होना बाकी है।
'गुडाचारी 2' साल 2018 में आई फिल्म 'गुडाचारी' का सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।
#4
'अवारापन 2'
इमरान ने हाल ही में अपनी सुपरहिट फिल्म 'आवारापन' के सीक्वल का ऐलान किया था। यह फिल्म 3 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मोहित सूरी इस फिल्म के निर्देशक हैं।
बता दें कि फिल्म का पहला भाग 2007 में आया था और इसमें मृणालिनी शर्मा, श्रिया सरन और आशुतोष राणा जैसे कलाकार नजर आए थे।
फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7.76 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।