
कंगना रनौत बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड में आजमाएंगी किस्मत, पहले खुद ही की थी तौबा
क्या है खबर?
प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण जैसी कई अभिनेत्रियां बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी हैं और अब इस कड़ी में अगला नाम जुड़ने जा रहा है कंगना रनौत का।
बताया जा रहा है कि एक धमाकेदार हॉरर ड्रामा फिल्म अभिनेत्री के हाथ लग गई है। भले ही अब कंगना हॉलीवुड का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं, लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद हॉलीवुड में काम करने से तौबा की थी।
रिपोर्ट
'ब्लेस्ड बी द एविल' होगी कंगना की पहली हॉलीवुड फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंगना हॉलीवुड हॉरर ड्रामा फिल्म 'ब्लेस्ड बी द एविल' में नजर आएंगी।
वैराइटी के मुताबिक, इस फिल्म में कंगना के साथ टायलर पोसी और हॉलीवुड के दिग्ग्ज अभिनेता सिल्वेस्टर स्टेलोन की बेटी स्कारलेट रोज स्टेलोन नजर आएंगी।
फिल्म की शूटिंग गर्मियों में न्यूयॉर्क में शुरू की जाएगी। 'ब्लेस्ड बी द इविल' का निर्देशन अनुराग रुद्र कर रहे हैं।
फिलहाल प्रोडक्शन टीम लोकेशन की तलाश में है।
कहानी
क्या होगी फिल्म की कहानी?
इस फिल्म की कहानी एक ईसाई शादीशुदा जोड़ी पर बुनी गई है, जो गर्भपात के दर्द से जूझ रहा है।
एक नई शुरुआत की तलाश में। वे एक अंधेरे और भयावह इतिहास वाले छोड़े हुए खेत को खरीदते हैं, लेकिन यहां उनका सामना एक दुष्ट शक्ति से होता है।
निर्देशक अनुराग को पूरी उम्मीद है कि जैसे इसकी कहानी उनके दिल में घर कर गई, वैसे ही यह दर्शकों के दिल और दिमाग में भी बस जाएगी।
बयान
कंगना का यू-टर्न
कंगना ने कुछ साल पहले खुद कहा था कि वह कभी हॉलीवुड फिल्मों में काम नहीं करेंगी।
उन्होंने साल 2017 में मिड डे को दिए इंटरव्यू में हॉलीवुड में काम करने वाले कलाकारों को बेवकूफ कहा था।
वह बोली थीं, "किसी के लिए भी अब हॉलीवुड की ओर जाना बेवकूफी होगी। एशिया अब ऐसी स्थिति में है, जिसमें हॉलीवुड 15 साल पहले था। यहां (बॉलीवुड) मनोरंजन के लिए अच्छा समय चल रहा है। मैं ऐसे प्रलोभन का शिकार नहीं बनूंगी।"
इंतजार
लंबे समय से एक हिट की तलाश में कंगना
कंगना की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रहीं। इस साल आई उनकी 'इमरजेंसी' भी नहीं चली, जबकि इस फिल्म की समीक्षकों ने खूब तारीफ की थी, वहीं कंगना ने भी फिल्म में जबरादस्त अभिनय किया था, लेकिन इसे सिनेमाघरों में दर्शक नसीब नहीं हुए।
इससे पहले आई उनकी 'तेजस', 'धाकड़', 'थलाइवी', 'पंगा' और 'जजमेंटल है क्या' जैसी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थीं। हालांकि, इन फिल्मों में कंगना ने खूब वाहवाही लूटी थी।