करीना कपूर ने शेयर किया वीडियो, क्या '3 इडियट्स' के सीक्वल की ओर इशारा?
क्या है खबर?
आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म '3 इडियट्स' बॉलीवुड की यादगार फिल्मों में से एक है।
साल 2009 में आई इस फिल्म के किरदार रैंचो, फरहान और राजू की दोस्ती और चतुर की कॉमेडी को आज भी याद किया जाता है।
अब करीना ने आमिर, शरमन जोशी और आर माधवन को लेकर एक ऐसा वीडियो साझा किया है, जिसने फिल्म के सीक्वल की चर्चाओं को हवा दे दी है।
इस वीडियो में करीना गुस्से में नजर आ रही हैं।
खबर
करीना हैरान, क्या '3 इडियट्स' का बन रहा सीक्वल?
करीना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह गुस्से में नजर आ रही हैं।
वीडियो में वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की तस्वीर दिखाती हैं, जिसमें आमिर, शरमन और आर माधवन बैठे हैं।
इसके बाद वह पूछती हैं कि आखिर ये चल क्या रहा है। क्या ये लोग '3 इडियट्स' के सीक्वल पर काम कर रहे हैं? वे ऐसा उनके बिना कैसे कर सकते हैं?
करीना पूछती हैं कि क्या बोमन ईरानी को इसके बारे में पता है।
प्रतिक्रिया
क्या ये सीक्वल की घोषणा का है अनोखा तरीका?
करीना का यह वीडियो सीक्वल की घोषणा करने का राजकुमार हिरानी का अनोखा अंदाज हो सकता है।
उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' की घोषणा भी ऐसे ही दिलचस्प वीडियो के साथ की थी।
'3 इडियट्स' के सीक्वल के इशारे भर ने प्रशंसकों को उत्साहित कर दिया है।
वीडियो पर एक यूजर ने लिखा कि अगर यह सच है, तो उन्हें फिल्म का इंतजार है।
एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस खबर से वह बेहद खुश हैं।
3 इडियट्स
किताबी ज्ञान से ज्यादा व्यावहारिक ज्ञान के महत्व को दिखाती है फिल्म
'3 इडियट्स' 2009 में आई थी।
फिल्म में आमिर, शरमन, माधवन, करीना, बोमन, मोना सिंह और ओमी वैद्य जैसे सितारे नजर आए थे।
यह एक कॉमेडी फिल्म थी, जो छात्रों को अपने पैशन के हिसाब से करियर चुनने के लिए प्रेरित करती है।
फिल्म किताबी ज्ञान से ज्यादा व्यावहारिक ज्ञान के महत्व को समझाती है।
इसमें आमिर का किरदार लद्दाख के सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक से प्रेरित था।
इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
पिछली फिल्म
'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आए थे आमिर और करीना
आमिर और करीना पिछले साल फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर चर्चा में रहे थे।
'3 इंडियट्स' के बाद दोनों करीब 13 साल बाद बड़े पर्दे पर साथ नजर आए थे।
हालांकि, इस फिल्म को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा।
आमिर के पुराने बयानों को लेकर लोगों ने खूब हंगामा किया और फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग की।
लोगों के गुस्से का असर भी देखने को मिला और फिल्म फ्लॉप हो गई।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने एक शो में बताया था कि पहले उनके पिता उनके अभिनेत्री बनने के पक्ष में नहीं थे, लेकिन इस फिल्म को देखकर उनकी राय बदल गई। वह मानती हैं कि उनके करियर के पीछे इस फिल्म की अहम भूमिका है।