
'पुष्पा' बनाने वाले अब आमिर खान पर लगाएंगे दांव, ला रहे ये धांसू पैन इंडिया फिल्म
क्या है खबर?
साउथ के टॉप प्रोडक्शन हाउस मैत्री मूवी मेकर्स की एक पैन इंडिया फिल्म में आमिर खान के नजर आने की खबर काफी तूल पकड़े हुए थी।
खबरें थीं कि प्रोडक्शन हाउस के निर्माता आमिर के साथ काम करना चाहते हैं और अब फिर इसे लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है, क्योंकि फिल्म से जुड़ीं नई जानकारियां सामने आई हैं।
खबर कि यह एक कमर्शियल मास एंटरटेनर फिल्म होने वाली है।
आइए जानें और क्या कुछ जानकारी मिली है।
रिपोर्ट
जबरदस्त एक्शन और डायलॉगबाजी से लबरेज होगी फिल्म
मिड डे के मुताबिक, एक पैन इंडिया मसाला फिल्म पर काम जोरों पर है, जिसमें आमिर मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म के लिए आमिर ने अपनी रजामंदी दे दी है और यह एक जबरदस्त एक्शन एंटरटेनर फिल्म होने वाली है।
आमिर को पूरी उम्मीद है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उनकी नैया पार लगा देगी।
फिल्म में धांसू एक्शन और खूब डायलॉगबाजी होगी, बिल्कुल वैसे ही जैसे मैत्री मेकर्स की अल्लू अर्जुन अभिनीत 'पुष्पा' फ्रैंचाइजी में देखने को मिली।
कमबैक फिल्म
फिलहाल इस फिल्म में व्यस्त हैं आमिर
आमिर की साल 2022 में आई फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी, जिसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली।
आमिर ने फैसला लिया कि वो कुछ समय के लिए फिल्में नहीं करेंगे और परिवार पर ध्यान देंगे। बच्चों के साथ वक्त बिताकर और बेटी आइरा खान की शादी करने के बाद आमिर एक बार फिर फिल्मों में सक्रिय हो गए हैं। इन दिनों वह फिल्म 'सितारे जमीन पर' में व्यस्त हैं।
रिलीज
2026 में रिलीज होगी फिल्म
मैत्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनी 'पुष्पा 2', 'जाट' और 'गुड बैड अगली' तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया।
निर्माता इस वक्त 'पुष्पा 2' के बाद एक ऐसी फिल्म फिल्म की तलाश में हैं, जो मॉस एंटरटेनर हो। आमिर खान के साथ वह मुख्यधारा वाले सिनेमा की फिल्म बनाना चाहते हैं, वहीं आमिर ने भी इसमें खासी दिलचस्पी दिखाई है।
फिल्म 2026 में रिलीज होगी। इसके जरिए आमिर का एक्शन अवतार सामने आएगा।
अन्य फिल्म
'महाभारत' भी लेकर आ रहे आमिर
आमिर फिल्म 'महाभारत' को लेकर भी चर्चा में हैं। यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसे बनाने का सपना वह लंबे समय से देख रहे हैं। बीच में खबर आई कि उनका यह प्रोजेक्ट डिब्बा बंद हो गया है।
हालांकि, पिछले दिनों आमिर ने साफ कर दिया था कि फिल्म ठंडे बस्ते में नहीं गई है। इसे 1 या 2 नहीं, बल्कि कई भागों में बनाया जाएगा और इसकी शूटिंग आमिर इस साल के अंत तक शुरू कर देंगे।