शीर्ष IIT संस्थानों में समर इंटर्नशिप का मौका, हर महीने मिलेगा इतना स्टाइपेंड
कॉलेज में पढ़ने रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इस साल कई प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) विभिन्न क्षेत्रों में समर (ग्रीष्मकालीन) इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करेंगे। इन इंटर्नशिप कार्यक्रमों के जरिए छात्रों को व्यवाहारिक अनुभव, अत्याधुनिक अनुसंधान और विकास का अनुभव प्राप्त करने का मौका मिलेगा। उम्मीदवार इस अनुभव के माध्यम से अपने करियर विकास की संभावनाओं को बढ़ा सकते हैं। आइए कुछ शीर्ष इंटर्नशिप कार्यक्रमों के बारे में जानते हैं।
IIT बॉम्बे रिसर्च इंटर्नशिप अवार्ड
IIT बॉम्बे रिसर्च इंटर्नशिप अवार्ड के जरिए उम्मीदवारों को एक मूल्याकन शैक्षिक और व्यावसायिक अनुसंधान अनुभव प्रदान करता है। इसमें उम्मीदवारों को उनके हितों के अनुरूप परियोजनाओं को चुनने का मौका मिलता है। इस इंटर्नशिप में स्नातक कार्यक्रम के तीसरे/चौथे वर्ष या स्नातकोत्तर कार्यक्रम के दूसरे वर्ष में पढ़ने वाले उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। इस इंटर्नशिप की अवधि 4 से 6 महीने की होगी, इसमें प्रतिमाह 15,000 रुपये स्टाइपेंड (भुगतान) दिया जाएगा।
IIT मद्रास समर फैलोशिप प्रोग्राम
IIT मद्रास समर फैलोशिप प्रोग्राम संचालित करता है, ये 2 महीने का अवसर है। इसका मुख्य उद्देश्य इंजीनियर/प्रबंधन/विज्ञान और मानविकी के इच्छुक छात्रों के बीच उच्च गुणवत्ता वाले शैक्षणिक अनुसंधान के लिए गहरी समझ और जुनून को बढ़ावा देना है। इस इंटर्नशिप में BE/BTech/BSc के तीसरे साल या ME/MTech/MBA कार्यक्रम के पहले साल में पढ़ रहे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। प्रतिभागियों को 2 महीने के लिए 6,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे, उम्मीदवार 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।
IIT हैदराबाद ग्रेजुएट रिसर्ज एक्सपोजर
केवल गैर IIT हैदराबाद के छात्र ही इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों को MSc के प्रथम वर्ष या BE/BTech के दूसरे/तीसरे वर्ष में पढ़ना अनिवार्य है। ये इंटर्नशिप 1 से 2 महीने तक चलेगी, जो मई और जुलाई के बीच आयोजित होगी। 2 महीने चलने वाली इंटर्नशिप के लिए उम्मीदवारों को 15,000 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 10 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।
IIT कानपुर समर इंटर्नशिप
IIT कानपुर की ये समर इंटर्नशिप BE/BTech कार्यक्रमों के तीसरे वर्ष या 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड कार्यक्रम के चौथे वर्ष में पढ़ रहे उम्मीदवारों के लिए है। इस इंटर्नशिप कार्यक्रम की अवधि लगभग 8 सप्ताह है, जो 10 मई से 12 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम के तहत इंजीनियरिंग के क्षेत्र में असाधारण शोध करने वाले उम्मीदवारों को 10,000 रुपये नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
IIT दिल्ली ग्रेजुएट समर इंटर्नशिप फैलोशिप प्रोग्राम
IIT दिल्ली भी उत्कृष्ट स्नातक छात्रों को इंटर्नशिप का मौका देता है। इसके लिए IIT को छोड़कर भारत या विदेश के विभिन्न इंजीनियरिंग संस्थानों के छात्र आवेदन कर सकते हैं। इंजीनियरिंग डिग्री कार्यक्रम के तीसरे वर्ष में पढ़ रहे उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र हैं। इस फैलोशिप की अवधि 8 से 12 सप्ताह है, इस दौरान उम्मीदवारों को भोजन और आवास की सुविधा के साथ प्रति सप्ताह 500 रुपये का भुगतान किया जाता है।