LOADING...
दिल्ली के वेलकम इलाके में 4 मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका

दिल्ली के वेलकम इलाके में 4 मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका

लेखन आबिद खान
Jul 12, 2025
10:27 am

क्या है खबर?

दिल्ली के वेलकम इलाके में आज सुबह एक 4 मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। घटना के वक्त इमारत में कई लोग मौजूद थे, जिनमें से कम से कम 12 मलबे में दब गए हैं। वेलकम इलाके के सीलमपुर ईदगाह रोड पर यह इमारत गिरी है। फिलहाल मौके पर राहत और बचाव अभियान चल रहा है। दमकल विभाग की कई गाड़ियां भी मौजूद हैं। अभी तक किसी तरह की जनहानि की कोई सूचना नहीं है।

हादसा

मलबे से 6 लोग निकाले गए

ये घटना आज सुबह 7 बजे के आसपास उत्तर-पूर्वी दिल्ली के थाना वेलकम इलाके में स्थित जनता मजदूर कॉलोनी में हुई है। फिलहाल हादसे की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि ये इमारत काफी पुरानी और कमजोर थी, इस वजह से ढह गई। ये इलाका घनी आबादी वाला है और काफी संकरी गलियां हैं, इस वजह से बचाव अभियान में भी परेशानियां आ रही हैं।

ट्विटर पोस्ट

मौके पर बचाव अभियान जारी

बयान

इमारत में रहता था 10 लोगों का परिवार- स्थानीय लोग

स्थानीय लोगों ने कहा कि इमारत में 10 लोगों का एक परिवार रहता था। एक स्थानीय निवासी ने कहा, "सुबह करीब 7 बजे मैं अपने घर में थी, तभी मुझे तेज आवाज सुनाई दी और चारों तरफ धूल थी। जब मैं नीचे आई तो मैंने देखा कि हमारे पड़ोसी का घर ढह गया है। हमें नहीं पता कि कितने लोग फंसे हैं, लेकिन वहां 10 लोगों का एक परिवार रहता है और 3 लोगों को बचा लिया गया है।"