JEE के बिना भी IITs में हो सकते हैं शामिल, जानें कैसे
12वीं गणित से करने वाले ज्यादातर छात्रों का सपना भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IITs) में पढ़ने का होता है, लेकिन इसके लिए आपको पहले ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन और बाद में एडवांस्ड पास करना होता है। हर कोई इसे पास नहीं कर पाता है। आप इसके अलावा भी अन्य तरीकों से IITs में पढ़ने के अपने सपने को पूरा कर सकते हैं। आप IITs द्वारा ऑफर किए जानें वाले शॉर्ट टर्म कोर्सेज कर सकते हैं। आइए जानें।
इस वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं सारी जानकारी
IITs द्वारा ऑफर किए जा रहे शॉर्ट टर्म कोर्सेज की जानकारी आप IITs की आधिकारिक वेबसाइट नेशनल प्रोग्रामिंग ऑन टेक्नोलॉजी एनहांस्ड लर्निंग (NPTEL) पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। इन शॉर्ट टर्म कोर्सेज के लिए आपको JEE मेन या एडवांस्ड परीक्षा देनी की कोई जरुरत नहीं होगी। इन शॉर्ट टर्म कोर्सेज की भी इंडस्ट्री में काफी अच्छी मांग है। इससे आप एक अच्छा करियर बना सकते हैं।
IIT मद्रास और बॉम्बे में करें ये कोर्स
टॉप IITs में सुमार IIT मद्रास भी एक शॉर्ट टर्म कोर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सर्च मेथड्स फॉर प्रॉब्लम सॉल्विंग ऑफर करता है। ये कोर्स पूरे 12 सप्ताह का है। हर साल इस कोर्स की शुरूआत जुलाई में होती है। वहीं IIT बोम्बे टेक्नो बायोलॉजी और बायो स्टेटिस्टिक्स कोर्सेज ऑफर कराता है। ये कोर्स बायोलॉजी और इंजीनियरिंग का मिश्रण हैं। ये कोर्स पूरे आठ सप्ताह का है। इन के माध्यम से कोई भी अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकता है।
ये कोर्स भी हैं कुछ ही हफ्तों के
आज कल क्लाउड कंप्यूटिंग का काफी चलने है। क्लाउड कंप्यूटिंग में करियर बनाने की इच्छा रखने वालों के लिए IIT खड़गपुर में आठ सप्ताह का ऑनलाइन कोर्स ऑफर करता है। इसके साथ ही ये इंडस्ट्रियल बायोटेक्नोलॉजी पर 12 सप्ताह का कोर्स भी कराता है। IIT रूड़की में पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले इसके द्वारा ऑफर किया जा रहा बायोमेडिकल नैनोटेक्नोलॉजी पर चार सप्ताह का कोर्स कर सकत हैं।
IIT कानपुर से फ्री में करें ये कोर्स
IIT गुवाहाटी पॉलिमर फीजिक्स पर दो सप्ताह का ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स और माइक्रोवेव इंजीनियरिंग पर 12 सप्ताह का कोर्स कराता है। वहीं IIT कानपुर केमिकल इंजीनियरिंग थर्मोडायनेमिक्स पर तीन महीने का कोर्स, थर्मोडायनेमिक्स ऑफ फ्लूइड फेज इक्विलिब्रिया पर आठ सप्ताह का कोर्स, कोडिंग थ्योरी पर दो महीने का कोर्स कराता है। ये कोर्सेज फ्री में उपलब्ध हैं। सिर्फ परीक्षा के लिए आपको 1100 रुपये फीस देनी होगी। IIT दिल्ली एनालॉग इलेक्ट्रॉनिक सर्किट पर 12 सप्ताह का कोर्स कराता है।
IISc बंगलुरु कराता है ये कोर्स
बता दें कि IIT और IISc बंगलुरु मिलकर माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स और कोडिंग थ्योरी समेत लगभग 30 से ज्यादा कोर्स कराते हैं। इन कोर्सों के लिए भी आपको JEE मेन या एडवांस्ड परीक्षा देने की जरूरत नहीं है।