QS रैंकिंग: IIT दिल्ली के निदेशक ने बताई संस्थान की रैंक में गिरावट की वजह
क्वाक्क्वेरीली साइमंड्स (QS) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 की लिस्ट जारी की जा चुकी है। अमेरिका का मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) टॉप पर है। वहीं टॉप 200 में भारत के तीन संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी (IIT) मुंबई, बेंगलुरु के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISC) और IIT दिल्ली को जगह मिली है। इस साल IIT दिल्ली लिस्ट में 11 पायदन नीचे खिसक आया है। इसके निदेशक वी रामगोपाल राव ने इस पर अपने विचार दिए हैं और कारण बताया है।
आंख बंदकर भरोसा न करें- राव
इस साल IIT दिल्ली ने 193वीं रैंक हासिल की है और पिछली साल यह 182वें स्थान पर था। राव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से एक पत्र शेयर किया है। उन्होंने उसमें लोगों से रैंकिंग पर आंख बंदकर भरोसा न करने और तथ्यों को समझने का आग्रह किया है। साथ ही यह भी बताया कि QS रैंकिंग में अंतर्राष्ट्रीय संकाय और छात्रों पर विचार किया जाता है, जो IIT दिल्ली में बहुत कम है।
संस्थान में होनी चाहिए कम से कम 300 संकायों की भर्ती
अगर हम पिछले साल की बात करें तो 2019 में अंतरराष्ट्रीय छात्र ग्लोबल स्तर से नीचे थे। संस्थान को उस स्तर तक पहुंचने के लिए 69 अंतरराष्ट्रीय संकाय और 820 अंतरराष्ट्रीय छात्रों की आवश्यकता है। रैंकिंग के लिए संकाय छात्रों का अनुपात 20 प्रतिशत होना चाहिए, जो IIT दिल्ली में कम है। राव के अनुसार संस्थान को अब कम से कम 300 संकायों की भर्ती करने होगी तभी इस अंतर को खत्म किया जा सकता है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने के लिए है अन्य रणनीतियों की जरूरत
बता दें कि प्रत्योक वर्ष 60 संकाय सदस्यों को भर्ती किया जाता है। पत्र में राव ने यह भी कहा है कि संस्थान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने के लिए अतुल्य भारत (Incredible India) जैसे अभियान की आवश्यकता थी। यह भारत का बहुत प्रसिद्ध संस्थान है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे बढ़ावा देने के लिए कई अन्य रणनीतियों की जरूरत है। उनके अनुसार IIT दिल्ली आगे आने वाले वर्ष में बेहतर होने की उम्मीद कर रहा है।
इन संस्थानों को इस साल लिस्ट में मिली जगह
इस साल वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में IIT मुंबई ने 172वीं रैंक, IISC ने 185वीं रैंक प्राप्त की है। इनके अलावा IIT मद्रास 275वीं रैंक, IIT खड़गपुर 314वीं रैंक, IIT कानपुर 350वीं रैंक, IIT रुड़की 383वीं रैंक और IIT गुवाहाटी 470वीं रैंक के साथ टॉप 500 में शामिल हैं। कुल मिलाकर भारत के 21 उच्च शिक्षा संस्थानों ने टॉप 1,000 में अपनी जगह बनाई है। वहीं BITS पिलानी और VIT संस्थानों को टॉप 1,000 में जगह नहीं मिली।
NIRF रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है IIT दिल्ली
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2020 जारी कर दी है। इसमें IIT मद्रास ने टॉप रैंक हालिस की है। देश के टॉप 10 संस्थानों में IIT दिल्ली तीसरे स्थान पर है। वहीं इंजीनियरिंग के टॉप कॉलेज में IIT मद्रास के बाद यह दूसरे स्थान पर है। NIRF रैंकिंग 2020 में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU), बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU), हैदराबाद यूनिवर्सिटी (HU) और कोलकाता यूनिवर्सिटी (CU) को भी जगह मिली है।