IIT दिल्ली जल्द शुरू करने जा रहा है डिजाइनिंग में कोर्स, जानें कैसे मिलेगा प्रवेश
आज के समय में सभी एक ऐसा करियर विकल्प चुनना चाहते हैं, जिसमें वे अच्छा भविष्य बना सकें। कई अच्छे करियर विकल्पों में डिजाइनिंग का भी नाम आता है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली शैक्षणिक सत्र 2020-21 से चार वर्षीय बैचलर इन डिज़ाइन (B.Des) पाठ्यक्रम शुरू करने पर विचार कर रहा है। जी हां, अब IIT दिल्ली में पढ़ने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए ये एक अच्छी खबर है। आइए जानें क्या है पूरी खबर।
कोर्स के लिए होंगी इतनी सीटें
उम्मीद की जा रही है कोर्स के लिए कुल 20 सीटें दी जाएंगी। IIT दिल्ली के डिजाइन विभाग के प्रमुख पीवी मधुसूदन राव ने पुष्टि की कि डिजाइन में स्नातक पाठ्यक्रम ऑफर करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और अगले शैक्षणिक वर्ष से नामांकन (Enrolments) शुरू होने की संभावना है। उन्होंने ये भी कहा कि डिजाइन शिक्षा की बढ़ती मांग को देखते हुए पाठ्यक्रम को लाने पर विचार किया गया है।
डिजाइन पाठ्यक्रमों की हो रही अधिक मांग
राव का कहना है कि छात्रों के बीच डिजाइन में अध्ययन करने के लिए हमेशा से रुचि रही है, लेकिन यह इंजीनियरिंग की तुलना में कम रही है। हालांकि, अब डिजाइन पाठ्यक्रमों की मांग पहले से कहीं अधिक बढ़ रही है।
कैसे दिया जाएगा प्रवेश?
IIT-बॉम्बे, IIT-गुवाहाटी और IIITDM-जबलपुर पहले से ही B.Des पाठ्यक्रम कराते हैं। IIT-दिल्ली डिजाइन में मास्टर स्तर के पाठ्यक्रम भी ऑफर करता है। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश अंडर ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन (UCEED) के माध्यम से किया जाता है। अधिकारियों के अनुसार IIT-दिल्ली ने अभी चयन प्रक्रिया तय नहीं की है। IIT-दिल्ली संयुक्त इंजीनियरिंग परीक्षा (JEE) के माध्यम से नामांकन पर विचार कर सकता है।
प्रवेश प्रक्रिया, फीस आदि पर हो रहा विचार
राव का कहना है कि प्रस्ताव मंगवा लिया गया है और जल्द ही अधिकारियों द्वारा विवरण को अंतिम रूप दिया जाएगा। चयन प्रक्रिया सहित अधिकारियों को अभी तक फीस संरचना, प्रवेश प्रक्रिया, छात्रावास की सुविधा और नए फैक्ल्टी की भर्ती कैसे होगी आदि को फाइनल रुप देना है। उन्होंने ये भी कहा कि डिजाइन पाठ्यक्रमों के लिए फेक्ल्टी सदस्यों की संख्या कम है। उन्होंने ये नहीं बताया कि अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए नई फेक्ल्टी सदस्यों की नियुक्ति होगी या नहीं।