Page Loader
OpenAI के ओपन मॉडल को लॉन्च करने में होगी देरी, कंपनी ने बताया कारण 
OpenAI के ओपन मॉडल की लॉन्चिंग अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

OpenAI के ओपन मॉडल को लॉन्च करने में होगी देरी, कंपनी ने बताया कारण 

Jul 12, 2025
10:40 am

क्या है खबर?

OpenAI ने अपने ओपन मॉडल को लॉन्च करने में देरी की घोषणा की है। इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल को अगले सप्ताह जारी करने की योजना थी। अब कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन ने कहा कि कंपनी अतिरिक्त सुरक्षा परीक्षणों और उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों की समीक्षा करने के लिए इसे अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी ChatGPT निर्माता इस मॉडल की लाॅन्चिंग टाल चुकी है।

बयान 

सैम ऑल्टमैन ने क्या कहा?

सैम ऑल्टमैन ने एक्स पोस्ट में कहा, "हमें अतिरिक्त सुरक्षा परीक्षण के लिए समय चाहिए। हम अभी तक यह निश्चित नहीं है कि इसमें कितना समय लगेगा।" CEO ने यह भी बताया कि एक बार ओपन-वेट मॉडल का खुलासा किए के बाद, उसे वापस नहीं लिया जा सकता। ओपन मॉडल का रिलीज होना AI उद्योग में एक बड़ी घटना है, खासकर यह देखते हुए कि यह डेवलपर्स के लिए फ्री में डाउनलोड करने और उपयोग लिए उपलब्ध होगा।

ट्विटर पोस्ट

ऑल्टमैन ने किया यह पोस्ट 

इंतजार 

डेवलपर्स को करना होगा मॉडल का इंतजार 

यह कदम OpenAI की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत वह एक अग्रणी AI लैब के रूप में अपनी स्थिति प्रदर्शित करना चाहती है, भले ही उसे xAI, गूगल डीपमाइंड और एंथ्रोपिक से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिल रही हो। इस देरी का मतलब है कि डेवलपर्स को OpenAI के पहले ओपन मॉडल के लिए और इंतजार करना होगा। उम्मीद है कि यह कंपनी के O-सीरीज मॉडल्स की तर्क क्षमताओं से मेल खाएगा और अन्य मॉडल्स की तुलना में सर्वश्रेष्ठ होगा।