
बॉक्स ऑफिस पर 'मालिक' ने पहले दिन कमाए इतने करोड़, 'आंखों की गुस्ताखियां' हो गई फ्लॉप
क्या है खबर?
अभिनेता राजकुमार राव इन दिनों फिल्म 'मालिक' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में आई और दर्शकोंं ने पहली बार गैंगस्टर अवतार में दिखे राजकुमार पर खूब प्यार बरसाया। उधर विक्रांत मैसी की फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' ने भी 'मालिक' के साथ ही सिनेमाघरों में दस्तक दी। अब इन दोनों ही फिल्मों के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़े सामने आ गए हैं।
मालिक
'मालिक' ने रिलीज के पहले दिन कमाए 3.35 करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस आंकड़ों का ब्योरा रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, मालिक ने रिलीज के पहले दिन 3.35 करोड़ रुपये बटोरे हैं। इस समय सिनेमाघरों में कई फिल्में लगी हैं। ऐसे में 'मालिक' ने ठीक-ठाक ओपनिंग ले ली है। हालांकि, ये अपने 50 करोड़ रुपये के बजट से काफी दूर है। लिहाजाा फिल्म को अपने पैर जमाने के लिए थोड़ी और मेहनत करनी पड़ेगी। वीकेंड इसके लिए अपना दम दिखाने का समय है।
कहानी
'मालिक' की कहानी और कलाकार
कहानी 80 के दशक में इलाहाबाद की लोकेशन में सेट है, जहां एक मजबूर किसान राजेंद्र गुप्ता का बेटा दीपक, (राजकुमार)अपनी किस्मत के आगे झुकने को तैयार नहीं है। फिर धीरे-धीरे एक आम लड़का कैसे 'मालिक' बन जाता है, यही इसमें दिखाया गया है। राजकुमार की फिल्म में खूब तारीफ हो रही है, वहीं पहली बार उनकी जोड़ी मानुषी छिल्लर के साथ बनी है। पुलकित के निर्देशन वाली इस फिल्म में सौरभ शुक्ला एक नेता के किरदार में दिखे हैं।
आंखों की गुस्ताखियां
'आंखों की गुस्ताखियां' पहले ही दिन हुई धड़ाम
विक्रांत की फिल्म का पहले दिन टिकट खिड़की पर इतना बुरा हाल होगा, ये तो खुद उन्होंने भी नहीं सोचा होगा। इस फिल्म के जरिए संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है। फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई है। फिल्म ने महज 35 लाख रुपये कमाए हैं। अब अगर वीकेंड पर कमाई की रफ्तार नहीं बढ़ पाई तो ये निर्माताओं को बड़ा चूना लगाकर जा सकती है।
मेट्रो... इन दिनों
'मेट्रो... इन दिनों' का हाल भी जानिए
उधर अनुराग बसु के निर्देशन में बनी 'मेट्रो...इन दिनों' की तारीफ तो खूब हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका असर देखने को नहीं मिला। सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी और कोंकणा सेन शर्मा जैसे कलाकारों के अभिनय से सजी इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 8वें दिन 2.25 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसी के साथ भारत में इसने 29.10 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। 1 हफ्ते में यह फिल्म 30 करोड़ रुपये तक नहीं कमा पाई है।