IIT कानपुर ने जारी किया GATE का स्कोर कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
भारतीय प्रद्यौगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE) 2023 के स्कोर कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार वेबसाइट के माध्यम से स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। IIT कानपुर ने 16 मार्च को GATE परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया था। इसके बाद से ही परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार स्कोर कार्ड का इंतजार कर रहे थे। इस साल परीक्षा में केवल 18 प्रतिशत उम्मीदवार ही उत्तीर्ण हो पाए हैं।
29 विषयों के लिए आयोजित हुई थी परीक्षा
इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, वास्तुकला, वाणिज्य जैसे विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए GATE परीक्षा 4, 5, 11 और 12 फरवरी को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित हुई थी। परीक्षा का आयोजन 29 विषयों के लिए किया गया था। परीक्षा संपन्न होने के बाद 15 फरवरी को इसकी रिस्पांस शीट जारी की गई थी। इसके बाद 21 फरवरी को प्रोविजनल आंसर-की जारी हुई थी। इस साल लगभग 6.8 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था।
ऐसे करें डाउनलोड
GATE परीक्षा का स्कोर कार्ड जारी करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाएं। यहां होम पेज पर दिए गए लॉगिन लिंक पर क्लिक करें। अब नया पेज खुलेगा। जिसमें उम्मीदवारों को अपना इनरोलमेंट आईडी या रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा। इसके बाद गेट स्कोर स्क्रीन पर होगा। आप इसका प्रिंट आउट लेकर रख सकते हैं। निर्धारित तारीख से पहले स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देना होगी।
कब तक डाउनलोड कर सकेंगे स्कोर कार्ड?
GATE परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड 31 मई, 2023 तक निशुल्क डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद अगर वे स्कोर कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो उन्हें विलंब शुल्क का भुगतान करना होगा। 31 मई के बाद और 31 दिसंबर, 2023 तक किसी छात्र को अपने स्कोरकार्ड की सॉफ्ट कॉपी की आवश्यकता है तो उन्हें प्रति पेपर 500 रुपये का शुल्क देना होगा। 1 जनवरी, 2024 से गेट 2023 उम्मीदवार स्कोर कार्ड वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं होंगे।
3 साल के लिए वैध होता है GATE स्कोर कार्ड
GATE 2023 स्कोरकार्ड जारी होने की तारीख से 3 साल के लिए वैध होगा। स्कोरकार्ड केवल वे उम्मीदवार डाउनलोड कर सकेंगे जिन्होंने उस पेपर के कट-ऑफ अंकों से अधिक या बराबर अंक हासिल किए हैं। उम्मीदवारों को गेट 2023 के लिए कोई स्कोरकार्ड नहीं मिलेगा। GATE परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश मिल सकेगा। GATE स्कोर का उपयोग वित्तीय सहायता और सरकारी संस्थानों में रोजगार के लिए किया जा सकता है।