RBI में इंटर्नशिप का मौका, यहां से करें आवेदन
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में समर इंटर्नशिप 2022 के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों के लिए 15 अक्टूबर, 2021 से आवेदन की प्रक्रिया जारी हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2021 निर्धारित है। इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए RBI की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें उम्मीदवार को इकोनॉमिक्स, बैंकिंग, फाइनेंस समेत कई क्षेत्र में नौकरी करने का मौका मिल सकता है।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
समर इंटर्नशिप के लिए मैनेजमेंट, कॉमर्स, स्टैटिसटिक्स, लॉ, इकोनॉमिक्स, बैंकिंग, फाइनेंस में स्नातक या स्नातकोत्तर कर रहे छात्र आवेदन कर सकते हैं। वहीं तीन साल की प्रोफेशनल डिग्री पूरा कर चुके छात्र भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। विदेशी छात्र जो मैनेजमेंट, कॉमर्स, स्टैटिसटिक्स, लॉ आदि में पढ़ाई कर रहे हैं, वह भी समर इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि RBI इंटर्नशिप 2022 अप्रैल में शुरू होगी।
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
RBI द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, समर इंटर्नशिप के लिए कुल 125 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इन चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 20,000 रुपये स्टाइपेंट दिया जाएगा। यह इंटर्नशिप अप्रैल 2022 में शुरू होगी, इसके लिए विदेशी छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पहले शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। उसके बाद जनवरी और फरवरी 2022 में इंटरव्यू होगा और मार्च 2022 में रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
इंटर्नशिप के लिए आवेदन कैसे करें?
इच्छुक उम्मीदवार 31 दिसंबर, 2021 से पहले भारतीय रिजर्व बैंक के ऑनलाइन समर प्लेसमेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं। सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.opportunities.rbi.org.in पर जाएं। अब होम पेज पर दिए गए 'summer placements' सेक्शन पर क्लिक करें। फिर 'online web-based application form' लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद यहां मांगी गई जानकारी और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें। पूरी प्रक्रिया होने के बाद भविष्य के लिए एक प्रिंट निकाल लें।
विदेशी छात्र भी कर सकते हैं आवेदन
विदेशी छात्रों को आवेदन डाक के माध्यम से भेजना होगा। आवेदन पत्र 'मुख्य महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक, मानव संसाधन प्रबंधन विभाग (प्रशिक्षण एवं विकास प्रभाग), केंद्रीय कार्यालय, 21वीं मंजिल, केंद्रीय कार्यालय भवन, शहीद भगत सिंह रोड, मुंबई- 400001' पर भेजना होगा।