IIT-दिल्ली ने लॉन्च की JEE एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट, छात्रों को दी ये सलाह
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) दिल्ली ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) एडवांस्ड के लिए वेबसाइट लॉन्च कर दी है। साइंस से 12वीं करने वाले छात्रों के बीच JEE काफी लोकप्रिय परीक्षा है। इसके माध्यम से छात्रों को IIT समेत टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश दिया जाता है। अब JEE एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र इस वेबसाइट के माध्यम से सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानें कब होगी परीक्षा।
छात्रों को कहा गया ये
06 नवंबर, 2019 को IIT दिल्ली के निदेशक प्रो. वी. रामगोपाल राव और JEE एडवांस्ड 2020 के अध्यक्ष प्रो. सिद्धार्थ पांडेय ने वेबसाइट लॉन्च की है। IIT-दिल्ली ने एक अधिसूचना जारी की है, जिसमें छात्रों को समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजित करने को कहा है।
कब होगा परीक्षा का आयोजन?
JEE मेन को पास करने के बाद उम्मीदवारों को JEE एडवांस्ड में शामिल होना होता है। JEE मेन अब साल में दो बार आयोजित कराया जाता है। JEE मेन का आयोजन जनवरी और अप्रैल में होता है। JEE एडवांस्ड का आयोजन 17 मई, 2020 को किया जाएगा। परीक्षा का रिजल्ट 08 जून, 2020 को जारी कर दिया जाएगा। इसके साथ ही IIT में सीटों का आवंटन 17 जून, 2020 को किया जाएगा।
इस समय होगी परीक्षा
आपको बता दें कि JEE एडवांस्ड में दो पेपर होते हैं। लॉन्च की गई वेबसाइट के अनुसार JEE एडवांस्ड पेपर-I सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:00 तक होगा। इसके साथ ही पेपर-II का आयोजन 02:30 बजे से 05:30 बजे तक होगा।
क्या-क्या जानकारी दी गई है वेबसाइट पर?
आपको बता दें कि जैसे ही आप JEE एडवांस्ड की लॉन्च की गई आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएंगे। आपको सबसे पहले होम पेज पर परीक्षा की तिथि और समय के बारे में पता चलेगा। इसके साथ ही होम पेज पर 'Quick Links' में आपको महत्वपूर्ण तिथियों, सिलेबस, पिछले साल के प्रश्न पत्र, मॉक टेस्ट, सीट मेट्रिक्स, JEE रिपोर्ट्स, प्रेस रिलीज आदि के बारे में जानने के लिए लिंक दी गई हैं।