QS World Ranking में शामिल हैं भारत के 96 संस्थान, 34वें स्थान पर IIT-बॉम्बे
एशिया के लिए नई क्वाक्क्वेर्ली साइमंड्स (QS) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी हुई है, जिसमें एशिया के 550 इंस्टीट्यूट में से 96 भारतीय संस्थान हैं। जी हां, QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत के 96 संस्थानों ने अपनी जगह बनाई है। बता दें कि 96 भारतीय विश्वविद्यालयों में से 20 विश्वविद्यालय ऐसे हैं, जिनकी नई एंट्री हुई है यानी वे पहले कभी भी इस लिस्ट में शामिल नहीं हुए थे। आइए जानें किन-किन विश्वविद्यालयों का नाम इस लिस्ट में शामिल है।
टॉप 30 में नहीं है भारत की कोई भी यूनिवर्सिटी
भारत के किसी भी विश्वविद्यालय का नाम QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में टॉप 30 में शामिल नहीं है। भारत की 96 विश्वविद्यालयों में से आठ विश्वविद्यालय टॉप 100 में शामिल हैं और 31 विश्वविद्यालय टॉप 250 में शामिल हैं। इन 31 विश्वविद्यालयों में से 18 विश्वविद्यालयों की रैंक पिछले साल से कम है, वहीं 12 की रैंक पिछले साल से ज्यादा है और एक की वही रैंक है।
चीन है सबसे आगे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रैंकिंग के अनुसार भारत से आगे चीन है। चीन के 118 चुनिंदा विश्वविद्यालयों का नाम QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में शामिल है। इसके साथ ही इस साल टॉप 10 में चीन के चार विश्वविद्यालय हैं।
IIT-बॉम्बे है 34वें स्थान पर
भारत का सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला संस्थान IIT-बॉम्बे है। IIT-बॉम्बे ने 34वां स्थान प्राप्त किया है, जो पिछले साल से एक स्थान नीचे है। इसके बाद IIT-दिल्ली 43वें और IIT-मद्रास 50वें स्थान पर है। IIT-बॉम्बे "एकेडमिक रेप्युटेशन" में भारत की टॉप संस्थान है। वह इसमें एशिया में 31वें स्थान पर है। वहीं IIT-दिल्ली 34वें और दिल्ली विश्वविद्यालय 50वें स्थान पर है। बता दें कि QS रैंकिंग के लिए 11 मैट्रिक्स के आधार पर एक मैथडोलॉजी का उपयोग होता है।
'एम्प्लॉयर रेप्युटेशन' में शामिल हैं ये संस्थान
बता दें कि 'एम्प्लॉयर रेप्युटेशन' में IIT-बॉम्बे ने एशिया में 21वां स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही IIT-दिल्ली, IIT-मद्रास, दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) और IIT-खड़गपुर के साथ-साथ चार अन्य भारतीय विश्वविद्यालयों ने टॉप 50 में अपनी जगह बनाई है।