QS Ranking 2020: IITs के साथ-साथ इन संस्थानों ने भी बनाई अपनी जगह
ग्लोबल वर्ल्ड सब्जेक्ट वाइज क्वाक्क्वेर्ली साइमंड्स वर्ल्ड रैंकिंग 2020 ने टॉप 100 संस्थानों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें भारत के कई संस्थानों ने अपनी जगह बनाई है। इस लिस्ट में कई इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IITs) के साथ-साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) आदि संस्थानों के नाम भी शामिल हैं। आइए जानें टॉप 100 संस्थानों की लिस्ट में कौन सी संस्थान किस नंबर पर है।
इस नंबर पर है IIT बॉम्बे
विषय अनुसार QS रैंकिंग की लिस्ट बुधवार को जारी की गई है। जिसमें आर्ट, डिजाइन, इंजीनियरिंग आदि विषयों की लिस्ट भी जारी की गई है। इस लिस्ट में संयुक्त राज्य अमेरिका के विश्वविद्यालयों ने अपनी जगह टॉप पर बनाई है। वहीं भारत के IITs भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। इस लिस्ट में इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी विषयों में 44वें नंबर पर IIT बॉम्बे ने अपनी जगह बनाई है।
पिछले साल इस नंबर थी IIT बॉम्बे
अगर हम साल 2019 की बात कर रहे हैं तो IIT बॉम्बे खनिज और खनन इंजीनियरिंग के लिए 38वें और IIT खड़गपुर 47वें स्थान पर थी। वहीं IISC, IITs, IIMs और DU के 89 विभागों को टॉप 200 की लिस्ट में स्थान दिया था।
इन संस्थानों ने भी हासिल की जगह
IIT बॉम्बे के साथ-साथ IIT दिल्ली 47वें स्थान पर, IIT खड़गपुर 86वें स्थान पर और IIT मद्रास 88वें स्थान पर है। इसी प्रकार नेचुरल साइंस विषयों की लिस्ट की बात करें तो उसमें IIT बॉम्बे ने 108वीं रैंक, भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) ने 111वीं रैंक, IIT मद्रास ने 195वीं रैंक, IIT दिल्ली ने 207वीं रैंक, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च ने 232वीं रैंक और दिल्ली विश्वविद्यालय ने 251वीं रैंक प्राप्त की है।
सोशल साइंस और मैनेजमेंट विषयों में DU है इस नंबर पर
अन्य विश्वविद्यालयों की तुलना में DU ने सोशल साइंस और मैनेजमेंट विषयों में 160वीं रैंक प्राप्त की है। इसके साथ ही IIT दिल्ली ने 183वीं रैंक, IIT बॉम्बे ने 203वीं रैंक, JNU ने 284, भारतीय प्रबंधन संस्थान IIM अहमदाबाद ने 289वीं रैंक हासिल की है। बता दें कि इस साल IIT बॉम्बे के अलावा महाराष्ट्र के किसी भी संस्थान ने किसी भी विषय में टॉप 500 संस्थान में अपनी जगह नहीं बनाई है।
कैसे दी जाती है रैंकिंग?
QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग क्वैकरेली साइमंड्स (QS) द्वारा विश्वविद्यालय को दी जाती है। QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग विश्वविद्यालय के प्रदर्शन को ध्यान में रखकर दी जाती है। इसके अलावा अन्य मेट्रिक्स जैसे शैक्षणिक प्रतिष्ठा (40 प्रतिशत), नियोक्ता प्रतिष्ठा (10 प्रतिशत), संकाय/छात्र अनुपात (20 प्रतिशत), साइटेशन पर फैकल्टी (20 प्रतिशत), अंतर्राष्ट्रीय संकाय/अंतर्राष्ट्रीय छात्र अनुपात (पांच-पांच प्रतिशत) को ध्यान में रख कर रैंकिंग की जाती है। इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए संस्थानों की रैंकिंग की जाती है।