फेडरल बैंक के साथ करें दो साल की इंटर्नशिप, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
फेडरल बैंक ने अपने दो साल के इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं।
इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के सफल समापन के बाद अभ्यर्थियों को मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (MAHE) से बैंकिंग में PG डिप्लोमा प्रदान किया जाएगा और इसके साथ-साथ वह 5.70 लाख रुपये प्रति वर्ष की कमाई करने में सक्षम होंगे।
बता दें कि 'फेडरल इंटर्नशिप प्रोग्राम (FIP)' टाइटल वाला कोर्स मणिपाल ग्लोबल एजुकेशन सर्विसेज (MAGE) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
योग्यता
आवेदन करने से पहले जान लें जरूरी योग्यताएं
कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन लेवल पर कम से कम एग्रीगेट 60% नंबर होने चाहिए।
इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 1 अक्टूबर, 2021 को 27 वर्ष है।
उम्मीदवारों के डोमेसाइल प्लेस आंध्र प्रदेश, दिल्ली, गोवा, हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना या उत्तर प्रदेश में से कोई भी राज्य हो सकता है।
इसके अलावा अन्य राज्य में रहने वालों का आवेदन स्वीकार नहीं होगा।
फायदा
FIP से छात्रों को क्या सीखने को मिलेगा?
'फेडरेल इंटर्नशिप प्रोग्राम (FIP)' टाइटल वाले इस कोर्स की अवधि दो वर्ष है
यह पाठ्यक्रम MAGE द्वारा वर्चुअल सत्र और फेडरल बैंक शाखाओं/कार्यालयों में इंटर्नशिप दोनों को एकीकृत करता है।
यह लर्निंग के फिजिकल मोड के माध्यम से इंटर्न के ओवरऑल डेवलपमेंट को सुनिश्चित करने पर केंद्रित है।
इसके अलावा, फेडरल इंटर्नशिप प्रोग्राम के सफल समापन पर, इंटर्न की फेडरल बैंक के साथ प्रोबेशनरी अधिकारी के रूप में नियुक्ति के लिए विचार किया जा सकता है।
डाटा
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि
बत दें कि FIP आवेदन की शुरूआत 11 अक्टूबर से ही हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर है। मॉक असेसमेंट 1/2 नवंबर को निर्धारित किया गया है तो वहीं ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट 7 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।
आवेदन
कैसे करें आवेदन?
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन के लिए सबसे पहले www.federalbank.co.in पर जाएं।
इसके बाद उम्मीदवार को करियर सेक्शन में जाने के बाद 'फेडरेल इंटर्नशिप प्रोग्राम 2021' पर क्लिक करना होगा।
अब 'अप्लाई नाऊ' पर क्लिक करें और शैक्षिक योग्यता एवं अन्य जानकारियां दर्ज करें।
सभी जानकारी देने के बाद 'आई अग्री' पर क्लिक करें।
अंत में ऑनलाइन माध्य से फीस जमा करें।
अधिक जानकारी के लिए आप फेडरल बैंक द्वारा जारी की गई अधिकारिक नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते हैं।