Page Loader
एनिमेशन में बनाना है करियर तो घर बैठे करें इंटर्नशिप, इन कंपनियों में करें आवेदन
एनिमेशन एक आकर्षक करियर है जिसमें बहुत लोग दिलचस्पी ले रहे हैं

एनिमेशन में बनाना है करियर तो घर बैठे करें इंटर्नशिप, इन कंपनियों में करें आवेदन

लेखन तौसीफ
Aug 21, 2022
10:00 pm

क्या है खबर?

एनिमेशन एक रचनात्मक और आकर्षक करियर है जो आज के दौर में बड़ी संख्या में लोगों को आकर्षित कर रहा है। मौजूदा समय में कई लोग इस क्षेत्र में पेशा बनाने का विकल्प चुन रहे हैं। हालांकि, इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आपको नौकरी मिलने में परेशानी हो सकती है। इसके लिए यह बेहतर होगा कि आप इस क्षेत्र में इंटर्नशिप कर लें जिसकी जानकारी हम आपको नीचे देने जा रहे हैं।

एनिमेशन

एनिमेशन क्या है?

एनिमेशन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें डिजाइनिंग, ड्राइंग लेआउट और फोटोग्राफ को एक के बाद एक लाइन से तैयार किया जाता है और बाद में किसी मल्टीमीडिया या गेमिंग प्रोडक्ट में इस्तेमाल किया जाता है। एनीमेशन बनाने के लिए कला का हुनर होने के साथ-साथ कंप्यूटर सॉफ्टवेयर चलाने की जानकारी होना भी जरूरी है। मौजूदा समय में 3D स्टूडियो, अडोब आफ्टर अफेक्ट, अडोब फोटोशॉप और फाइनल कट-प्रो जैसे सॉफ्टवेयर प्रयोग किए जाते हैं।

जावेरी

जावेरी ग्लोबल UK लिमिटेड

जावेरी ग्लोबल यूनाइटेड किंग्डम (UK) स्थित कंपनी है जिसमें आपको दो महीने तक वर्क फ्रॉम होम इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। इसमें आपको स्क्रिप्ट पढ़कर यह समझना होगा कि एनिमेशन के लिए क्या-क्या जरूरत पड़ेगी और फिर इसके बाद आपको एक स्टोरीबोर्ड तैयार करना होगा। इस इंटर्नशिप के लिए अगर आपका चयन हो जाता है तो आपको 3,000 रूपये का स्टाइपेंड प्रति माह मिलेगा। इंटर्नशिप के लिए इच्छुक छात्र इंटर्नशाला पोर्टल पर जाकर 2 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

गैस्चर

गैस्चर रिसर्च

गैस्चर रिसर्च कंपनी में आपको ऑटोडेस्क माया सॉफ्टवेयर की मदद से 3D मॉडल्स और फोटोशॉप पर काम करना सिखाया जाएगा। इसके अलावा आफ्टर अफेक्ट्स का प्रयोग करते हुए वीडियो विजुअल अफेक्ट्स तैयार करने होंगे। इस इंटर्नशिप के लिए अगर आपका चयन हो जाता है तो आपको छह महीने तक 7,500 रूपये का मासिक स्टाइपेंड मिलेगा। इंटर्नशिप के लिए इच्छुक छात्र इंटर्नशाला पोर्टल पर जाकर 2 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

इंफीडियो

इंफीडियो प्रोडक्शन

इंफीडियो प्रोडक्शन में आपको मोशन ग्राफिक्स और 2D एनिमेशन पर वीडियो बनाना सिखाया जाएगा। इस इंटर्नशिप में भी आपको घर से काम करने की सुविधा मिलेगी। इस इंटर्नशिप के लिए अगर आपका चयन हो जाता है तो आपको दो महीने तक 4,000 से 8,000 रूपये तक का मासिक स्टाइपेंड मिलेगा। इंटर्नशिप के लिए इच्छुक छात्र इंटर्नशाला पोर्टल पर जाकर 3 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

पीकपाल्स

पीकपाल्स

पीकपाल्स एक हेल्थ फिटनेस कंपनी है जिसमें आपको स्वास्थ्य से जुड़ी वीडियो में 3D कॉमिक कैरेक्टर और 3D डिजाइन पर काम करना सिखाया जाएगा। इसमें भी आपको घर से काम करने की सुविधा मिलेगी। अगर आपका चयन इस इंटर्नशिप के लिए हो जाता है तो आपको एक महीने काम करने के लिए 5,000 रूपये मिलेंगे। इस इंटर्नशिप के लिए इच्छुक छात्र इंटर्नशाला पोर्टल पर जाकर 3 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

कॉनस्क्रिप्ट

कॉनस्क्रिप्ट एचआर एडवाइजर प्राइवेट लिमिटेड

कॉनस्क्रिप्ट एचआर एडवाइजर प्राइवेट लिमिटेड में चयनित छात्रों को 2D एनिमेशन की डिजाइनिंग, अडोब आफ्टर अफेक्ट्स और वाइटबोर्ड एनिमेशन पर काम करना सिखाया जाएगा। इस इंटर्नशिप के लिए अगर आपका चयन हो जाता है तो आपको दो महीने तक 1,000 रूपये तक का स्टाइपेंड प्रति माह मिलेगा। यह इंटर्नशिप भी घर से की जा सकती है। इंटर्नशिप के लिए इच्छुक छात्र इंटर्नशाला पोर्टल पर जाकर 2 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।