IIT ने जारी किया GATE 2020 का पूरा शेड्यूल, जानें कब होगी परीक्षा
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली ने GATE 2020 के सभी पेपर के लिए पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इंजीनियरिंग में स्नातक करने वाले छात्रों के बीच ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) काफी लोकप्रिय है। IIT-दिल्ली ने GATE 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर पूरा शेड्यूल जारी किया है। परीक्षा पूरे आठ सेशन में आयोजित की जाएगी। एक दिन में दो शिफ्ट का आयोजन किया जाएगा। आइए जानें किस दिन होगी कौन सी परीक्षा।
01-02 फरवरी को होगी ये परीक्षा
पहली शिफ्ट सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 02:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक होगी। 01 फरवरी, 2020 को सुबह की शिफ्ट में पेपर कोड IN, ME1, MT, PE और PH की परीक्षा और दूसरी शिफ्ट में CY, ME2 और P1 की परीक्षा होगी। 02 फरवरी, 2020 को पहले शिफ्ट में AR, BM, BT, CH, MA, MN, ST XE, XL की परीक्षा और दूसरी शिफ्ट में AE, AG, EC, CG की परीक्षा होगी।
08 और 09 फरवरी को होगी ये परीक्षा
बता दें कि 08 फरवरी, 2020 को पहले शिफ्ट में EE, EY और TF की परीक्षा और दूसरी शिफ्ट में CS की परीक्षा होगी। वहीं 09 फरवरी, 2020 को पहले शिफ्ट में CE1 की परीक्षा और दूसरी शिफ्ट में CE2 की परीक्षा होगी।
इस साल हुए इतने आवेदन
पिछले साल 9.27 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। IITs में M.Tech की फीस में बढ़ाने के HRD मंत्रालय के फैसले के बाद आवेदनों की संख्या घटने की उम्मीद थी। 1,71,432 अभ्यर्थियों ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग (ME) के लिए आवेदन किया। वहीं सबसे कम आवेदन EV के लिए आए हैं। इसके लिए केवल 1,750 आवेदन ही हुए हैं। नई शुरू की गई बायोमेडिकल इंजीनियरिंग (BM) के लिए कुल 2,229 आवेदन प्राप्त हुए थे।
यहां से देखें पूरा शेड्यूल
उम्मीदवार परीक्षा का पूरा शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी पूरा शेड्यूल देख सकते हैं। GATE 2020 का पूरा शेड्यूल देखने के लिए यहां क्लिक करें।