Page Loader
UPSC: बिना परीक्षा के केंद्र सरकार के इन विभागों में मिल सकती है नौकरी
UPSC ने सीनियर एग्रीकल्चर इंजीनियर, अस्सिटेंट केमिस्ट और लेक्चरर समेंत कई अन्य पदों पर भर्तियां आमंत्रित की हैं

UPSC: बिना परीक्षा के केंद्र सरकार के इन विभागों में मिल सकती है नौकरी

Nov 23, 2022
03:36 pm

क्या है खबर?

अगर आप बिना लिखित परीक्षा के सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे हैं तो आपके लिए राहत की खबर है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से सीनियर एग्रीकल्चर इंजीनियर, अस्सिटेंट केमिस्ट और लेक्चरर सहित कई पदों पर भर्तियां आमंत्रित की गई हैं। इस भर्ती में शामिल होने वाली उम्मीदवारों का चयन बिना परीक्षा लिए ही किया जाएगा। उम्मीदवार पात्रता की जांच कर 1 दिसंबर, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

विवरण

इन पदों पर हो रही है भर्ती

UPSC की इस भर्ती के जरिये सीनियर एग्रीकल्चर इंजीनियर, अस्सिटेंट केमिस्ट, लेक्चरर (एजुकेशन टेक्नोलजी/कंप्यूटर एजुकेशन), लेक्चरर (इंग्लिश), लेक्चरर (हिंदी), लेक्चरर (ह्यूमैनटीज), लेक्चरर (मैथेमेटिक्स), लेक्चरर (साइकोलॉजी), लेक्चरर (साइंस), लेक्चरर (सोशियोलॉजी), लेक्चरर (फिलॉसफी) के एक-एक पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। संबंधित पदों की श्रेणीवार संख्या के बारे में जानकारी करने या इस भर्ती से संबंधित किसी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जारी की गई अधिसूचना को देख सकते हैं।

योग्यता

क्या मांगी गई है शैक्षणिक योग्यता?

आयोग की इस भर्ती के तहत जहां अस्सिटेंट केमिस्ट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास रसायन विज्ञान में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, सीनियर एग्रीकल्चर इंजीनियर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मकैनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री अथवा एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा किसी भी विषय के लेक्चरर पद पर आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री होनी जरूरी है।

प्रक्रिया

कैसे करना होगा भर्ती के लिए आवेदन?

UPSC द्वारा विभिन्न विषयों के लेक्चरर पदों के लिए आयोजित की जाने वाली इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले upsc.gov.in वाली वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट के होमपेज पर पहुंचने के बाद उम्मीदवारों को ऑनलाइन रिक्रूटमेंट एप्लीकेशन वाले विकल्प का चुनाव करना होगा। इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नई विंडों खुल जाएगी। जहां पर आवेदन लिंक की मदद से मांगी गई पूरी जानकारी दर्जकर आवेदन फार्म सबमिट करना होगा।

सैलरी

चयन के बाद किसे मिलेगा कितना वेतन?

आयोग की ओर से आयोजित की जा रही इस भर्ती में सीनियर एग्रीकल्चर इंजीनियर, अस्सिटेंट केमिस्ट जैसे पदों पर चयनित होने वाली उम्मीदवारों को लेवल-11 के तहत न्यूनतम-67,700 से लेकर अधिकतम 2,08,700 रुपये का मासिक वेतन दिया जाएगा। इसी तरह किसी भी विषय के लेक्चरर पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को लेवल-10 के तहत न्यूनतम 56,100 से लेकर अधिकतम 1,77,500 रुपये का वेतन देय होगा। इसके अलावा कई अन्य सुविधाओं का लाभ भी दिया जाएगा।