भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस जयपुर में लाइव कंसर्ट आयोजित करेगी
भारत जोड़ो यात्रा के 16 दिसंबर को 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस जयपुर में एक लाइव कंसर्ट का आयोजन करेगी। इसमें गायिका सुनिधि चौहान परफारमेंस देंगी। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि इसी दिन राहुल गांधी दौसा में पत्रकारों को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा 19 दिसंबर को अलवर में विशाल जनसभा करेंगे। वहीं राजस्थान में यात्रा के दौरान राहुल ने 30 दलित अधिकार कार्यकर्ताओं और महिला प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की।
21 दिसंबर को हरियाणा पहुंचेगी यात्रा
बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और यह फरवरी, 2023 में श्रीनगर में समाप्त होगी। अभी तक यह यात्रा तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से होकर गुजर चुकी है। अब राहुल की यह यात्रा कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान में 500 किलोमीटर का सफर पूरा कर 21 दिसंबर को हरियाणा में प्रवेश करेगी।