राजस्थान बोर्ड: 9 मार्च से शुरू होंगी 12वीं की परीक्षाएं, जानिए तैयारी के टिप्स
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की डेटशीट के अनुसार 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 9 मार्च से शुरू होंगी और 12 अप्रैल को समाप्त होंगी। परीक्षा में पेपर हल करने के लिए कुल तीन घंटे मिलेंगे। परीक्षा में अब कुछ ही दिन शेष हैं। 12वीं का पाठ्यक्रम बड़ा होता है, जिसे कम समय में पढ़ना मुश्किल है, इसलिए परीक्षा नजदीक आते ही छात्र घबराने लगते हैं। इससे बचने के लिए बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ टिप्स जानते हैं।
सबसे पहले जानें शिड्यूल
पहली परीक्षा मनोविज्ञान की है। 10 मार्च को लोक प्रशासन, 11 मार्च को पर्यावरण विज्ञान, 15 मार्च को समाज शास्त्र, 17 मार्च को संस्कृत, 20 मार्च को भूगोल, 22 मार्च को अंग्रेजी और 24 मार्च को हिंदी की परीक्षा होगी। 27 मार्च को इतिहास, 31 मार्च को गणित, 1 अप्रैल को अर्थशास्त्र, 3 अप्रैल को कंप्यूटर, 5 अप्रैल को दर्शनशास्त्र, 6 अप्रैल को राजनीति विज्ञान, 8 अप्रैल को गृह विज्ञान और 12 अप्रैल को व्यवसायिक विषयों की परीक्षा होगी।
समय को विषयों के हिसाब से बांट लें
12वीं बोर्ड के छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने संकाय के अनुसार तैयारी करें। तैयारी शुरु करने से पहले पाठ्यक्रम समझ लें। अभी परीक्षा शुरू होने में 15 दिन का समय हैं। इन 15 दिनों को विषयों के अनुसार बांट लें। लक्ष्य निर्धारित कर लें कि एक विषय को कितने दिन में खत्म करेंगे। सरल विषयों को कम समय में निपटा लें। एक दिन में कम से कम 2 विषयों को पढ़ें।
कम अंक वाले टॉपिकों में न उलझाएं दिमाग
हर विषय में कुछ सरल टॉपिक और कुछ कठिन टॉपिक होते हैं। विषय में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सबसे पहले मार्किंग सिस्टम समझिए। किस टॉपिक से कितने अंक के सवाल पूछे जाने हैं, इसकी लिस्ट बना लें। ज्यादा अंक वाले टॉपिक्स को पहले पढ़ लें। कम अंक वाले टॉपिक्स को बाद में पढ़ें। कम अंक वाला टॉपिक समझ नहीं आ रहा है तो उसमें ज्यादा दिमाग न उलझाएं। इससे समय व्यर्थ होता है और पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो पाता।
रिवीजन में न करें चूक
छात्रों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा के दौरान कुछ भी नया न पढ़ें। पहले पढ़े हुए चैप्टर का रिवीजन करें। रिवीजन के दौरान ही शॉर्ट नोट जरूर बनाएं। बाद में केवल इन्हीं को पढ़ें। 12वीं बोर्ड के विद्यार्थी अभी से हर विषय के शॉर्ट नोट तैयार कर लें। परीक्षा वाले दिनों तक इन्हें हर रोज रिवाइज करें। शॉर्ट नोट्स बनाते समय महत्वपूर्ण और अति महत्वपूर्ण चीजों को अलग-अलग रंग से हाईलाइट कर सकते हैं।
उत्तर लेखन का अभ्यास करें
किसी भी परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन के लिए उत्तर लेखन पर पकड़ मजबूत होनी चाहिए, इसलिए बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान छात्र प्रतिदिन उत्तर लेखन करें। उत्तर को निर्धारित फॉर्मेट और प्वाइंट्स में लिखने का प्रयास करें। महत्वपूर्ण प्वाइंट्स को अंडरलाइन करें। पिछले सालों के पेपर और सैंपल पेपर को देख कर दोहराए जा रहे प्रश्नों के उत्तर लिखने का अभ्यास करें। उत्तर को इस तरह तैयार करें कि सारी जानकारियां तय समय में लिखी जा सकें।
पढ़ाई के साथ सेहत भी है जरूरी
बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने की दौड़ में बच्चे अपनी सेहत को भूल जाते हैं। रात-रात भर जागकर और सुबह जल्दी उठकर पढाई करते हैं, जबकि ये गलत है। बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्रों को अपनी सेहत का भरपूर ध्यान रखना चाहिए। छात्र पर्याप्त नींद लें। पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने के लिए ब्रेक भी जरूरी है। लगातार पढ़ाई के बीच ब्रेक लेने से दिमान दोबारा सक्रिय हो जाता है। छात्र घर का बना हुआ पौष्टिक आहार लें।