Page Loader
राजस्थान के कोटा में कोचिंग में पढ़ने वाले 3 छात्रों की संदिग्ध मौत, आत्महत्या की आशंका
कोटा राजस्थान में कोचिंग में पढ़ रहे 3 छात्रों की संदिग्ध मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

राजस्थान के कोटा में कोचिंग में पढ़ने वाले 3 छात्रों की संदिग्ध मौत, आत्महत्या की आशंका

लेखन गजेंद्र
Dec 12, 2022
08:51 pm

क्या है खबर?

राजस्थान के कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है। मृतक छात्रों में बिहार के अंकुश और उज्जल व मध्य प्रदेश का प्रणव शामिल है। इनकी उम्र 16 से 18 साल के बीच थी। अंकुश व उज्जल दोस्त थे। दोनों हॉस्टल में साथ रहते थे। तीनों के पास से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चिंतनीय

कोटा में अक्सर सामने आ रहीं ऐसी घटनाएं

कोटा इंजीनियरिंग और मेडिकल की परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए जाना जाता है। यहां कोचिंग संस्थानों द्वारा पढ़ाई के दबाव की बात छात्रों ने स्वीकारी है। वर्ष 2016 में एक छात्रा ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट में लिखा था कि संस्थानों को बंद कर देना चाहिए। 2019 में राजस्थान सरकार ने छात्रों का तनाव कम करने के लिए कोचिंग केंद्रों के नियमन के लिए समिति गठित कर मसौदा तैयार करने को कहा था और हॉटलाइन शुरू की थी।