CBSE: उत्तर प्रदेश की दो लड़कियां बनीं टॉपर, जानें क्या हैं इनका करियर प्लान
क्या है खबर?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार को कक्षा 12 के नतीजे जारी कर दिए।
इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश की दो छात्राओं ने 500 में से 500 अंक प्राप्त करके टॉप किया है। बुलंदशहर की रहने वाली तान्या सिंह और नोएडा की युवाक्षी विज ने 500 में से 500 अंक प्राप्त किए हैं।
आइए जानते हैं कि इन दोनों लड़कियों ने इस परीक्षा के लिए तैयारी कैसे की और भविष्य में इनका क्या बनने का लक्ष्य है।
पढ़ाई
टॉपरों ने कक्षा 12 में किन विषयों की पढ़ाई की थी?
बता दें कि तान्या दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं और युवाक्षी एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा हैं।
तान्या और युवाक्षी की मार्कशीट से पता चलता है कि उनको सभी पांच मुख्य विषयों में 100 में से 100 नंबर मिले हैं।
CBSE परीक्षा में जहां तान्या ने कक्षा 12 में अंग्रेजी, इतिहास, राजनीतिक शास्त्र, भूगोल, अर्थशास्त्र और हिंदी संगीत विषय की पढ़ाई की थी तो वहीं युवाक्षी ने अंग्रेजी, इतिहास, राजनीतिक शास्त्र, साइकोलॉजी और पेंटिंग विषय की पढ़ाई की थी।
ग्रेजुएशन
दोनों छात्राएं दिल्ली विश्वविद्यालय से करना चाहती हैं ग्रेजुएशन
ये दोनों ही छात्राएं अपने बोर्ड के नतीजों से तो खुश हैं लेकिन उन्हें इस बात का भी पता है कि उनके यह अंक आगे की पढ़ाई के लिए विश्वविद्यालय में एडमिशन के दौरान अधिक काम नहीं आएंगे।
बता दें कि यह दोनों छात्राएं दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करना चाहती है और यहां पर इस बार कक्षा 12 के अंक के आधार पर नहीं बल्कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) में प्राप्त अंक के आधार पर एडमिशन मिलेगा।
सपना
IAS बनना चाहती हैं तान्या
तान्या ने अपनी पढ़ाई के बारे में बात करते हुए कहा, ''मुझे कितना पढ़ना है, इसको लेकर रोज मैं एक टारगेट फिक्स कर लेती थी। इस टारगेट को पूरा करने के बाद ही मैं सोती थी।''
भविष्य के बारे में बात करने पर तान्या सिंह ने कहा, ''मैं UPSC पास करना चाहती हूं। बचपन से ही मेरा सपना UPSC करने का है। मैं बचपन से ही IAS बनना चाहती थी। मैं उसी की तैयारी करने वाली हूं।''
सपना
साइकोलॉजी की प्रोफेसर बनना चाहती हैं युवाक्षी
बता दें कि युवाक्षी साइकोलॉजी में BA (ऑनर्स) करके भविष्य साइकोलॉजी की प्रोफेसर बनना चाहती हैं।
उन्होंने बताया कि वह दिन में छह घंटे पढ़ती थीं। उन्होंने कहा, "मैं पढ़ाई करते वक्त सिर्फ पढ़ाई करती हूं। उस समय बाकी चीजों से दिमाग हटा लेती हूं। बीच-बीच में ब्रेक भी लेना चाहिए।"
इसके साथ ही उन्होंने अपने अच्छे अंकों के पीछे परिवार और स्कूल, दोनों की तरफ से बेहतर सहयोग की भी बात की।
कामयाबी
टॉप तीन में सभी लड़कियों ने जमाया कब्जा
CBSE के नतीजों के अनुसार, इन दोनों छात्राओं के बाद 500 में से 499 अंक हासिल कर दीपिका बंसल, भूमिका गुप्ता और राधिका अग्रवाल दूसरे नंबर पर टॉपर बनी हैं।
वहीं कक्षा 12 के तीसरे टॉपर की बात करें तो तीसरे स्थान पर नेहा सोलंकी रही हैं, उन्हें 500 में से 498 नंबर हासिल हुए हैं।
गौर करने वाली बात यह है कि टॉप तीन में सभी लड़कियों ने अपना कब्जा जमाया है।