मध्य प्रदेश बोर्ड: 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, नकल रोकने पुख्ता इंतजाम
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं। परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव होने के बाद अब 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 5 अप्रैल तक चलेंगी। बोर्ड परीक्षाओं का समय सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक रखा गया है। 12वीं बोर्ड में आज पहला पेपर हिंदी का है। इससे पहले बुधवार से मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं।
बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में हुआ बदलाव
12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में संशोधन किया गया है। बोर्ड के द्वारा 24 मार्च को आयोजित होने वाले तीन पेपरों की तारीखें बदल दी गई हैं। अब ड्राइंग एंड डिजाइन का पेपर 25 मार्च को होगा। समाजशास्त्र की परीक्षा 3 अप्रैल को और साइकोलॉजी की परीक्षा 5 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। बाकी परीक्षाएं निर्धारित तारीखों पर आयोजित होंगी। बोर्ड परीक्षा में दूसरा पेपर 4 मार्च को अंग्रेजी, 6 मार्च को भौतिकी, अर्थशास्त्र, इतिहास का पेपर होगा।
नकल करने पर 3 साल की सजा का प्रावधान
बोर्ड परीक्षा में नकल करने वाले छात्रों को 3 साल की जेल या 5,000 रुपये तक जुर्माने की सजा मिल सकती है। अगर परीक्षार्थी परीक्षा में मोबाइल, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या अन्य अनुचित साधनों के साथ पकड़ा जाता है तो उसे 3 साल की सजा होगी। परीक्षा केंद्रों से 100 गज की दूरी तक धारा 144 लागू रहेगी और परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की निगरानी रहेगी।
बिना एडमिट कार्ड नहीं मिलेगा प्रवेश
मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं बोर्ड के विद्यार्थियों को 8:00 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। परीक्षा केंद्र में 8:45 के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उम्मीदवारों को सुबह 8:30 तक परीक्षा हॉल में उपस्थित होना होगा। बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
परीक्षा में हुए ये बदलाव
इस साल बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों को अतिरिक्त उत्तरपुस्तिका नहीं दी जाएगी। मुख्य उत्तर पुस्तिका में ही 32 पेज रहेंगे। 12वीं में प्रत्येक विषय की उत्तर पुस्तिका में क्यूआर कोड रहेगा। इस साल छात्रों को प्रश्नपत्र भी चार सेटों में उपलब्ध कराए जाएंगे। परीक्षा में दिव्यांग छात्र अपनी मदद के लिए अन्य साथी को लेकर जा सकेंगे। लिखने में असमर्थ, गंभीर बीमारियों से पीड़ित छात्रों को भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
परीक्षा में शामिल हो रहे इतने छात्र
इस साल 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में करीब 18,22,000 विद्यार्थी शामिल होंगे। इसमें 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 9,65,000 के आसपास विद्यार्थी शामिल होंगे। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराने प्रदेश भर में कुल 3,852 केंद्र बनाए गए हैं, इनमें से 3,099 केंद्र सरकारी हैं और 753 केंद्र निजी स्कूलों में बनाए गए हैं। 618 केंद्रों को संवेदनशील और अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। इसमें 324 केंद्र अति संवेदनशील और 294 केंद्र संवेदनशील केंद्र हैं।