IIT में प्रवेश के लिए फिर से अहम होंगे कक्षा 12 के नंबर
भारतीय प्रोद्यौगिकी संस्थान (IIT) में प्रवेश के लिए फिर से कक्षा 12 के प्रदर्शन को आधार बनाया जाएगा। नए अकादमिक सत्र से सभी IIT में इसे लागू किए जाने पर सहमति बन गई है, जिसके बाद अब IIT में प्रवेश के लिए 12वीं में मिलने वाले नंबर एक बार फिर से जरूरी होने वाले हैं। कोरोना वायरस की वजह से छात्रों को इससे छूट दी गई थी, लेकिन अब इसे वापस लागू करने का फैसला किया गया है।
कोरोना वायरस महामारी के दौरान इसलिए मिली थी छूट
कोरोना वायरस महामारी के दौरान अभूतपूर्व लॉकडाउन के चलते छात्रों की पढ़ाई पर बहुत असर हुआ था। लॉकडाउन में तमाम गतिविधियों पर रोक लगाई गई थी और लंबे समय तक स्कूलों को बंद करना पड़ा था। कई सारे राष्ट्रीय और राज्य बोर्ड को लॉकडाउन के चलते बोर्ड परीक्षाएं रद्द करनी पड़ी थीं और इसकी जगह पर मूल्यांकन के दूसरे तरीकों को लागू किया गया था। इसी कारण 2020 में IIT ने 12वीं के नतीजों को अहमियत नहीं दी थी।
स्थिति सामान्य होने पर हुई नियम की वापसी
अब एक बार फिर से स्थिति सामान्य हो चुकी है और स्कूल पढ़ाई के पुराने पैटर्न पर लौट चुके हैं। ऐसे में IIT ने प्रवेश नियमों में 12वीं के प्रदर्शन को लेकर दी गई ढील को वापस लेने का फैसला लिया है। इसे नए सत्र से लागू करने पर सहमति बन चुकी है। इस फैसले के बाद IIT में प्रवेश के लिए तैयारी कर रहे छात्रों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी को और अधिक मजबूत करना होगा।
पहले कैसे होता था एडमिशन?
कोरोना महामारी से पहले IITs में प्रवेश के लिए 12वीं के नंबरों का भी महत्व होता था। ऐसे समझिए कि JEE(एडवांस) परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को IIT में प्रवेश के लिए 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कम से कम 75 प्रतिशत अंक चाहिए होते थे। ऐसे में केवल उन छात्रों की IIT में सीट पक्की होने की संभावना रहती थी जो अपनी क्लास में टॉप 20 प्रतिशत छात्रों में शामिल होते थे।
JAB की बैठक में लिया गया फैसला
प्रवेश के लिए नियम निर्धारित करने वाली बॉडी ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड (JAB) ने पिछले महीने बैठक की थी जिसमें कोरोना के पहले वाले 12वीं के प्रदर्शन की अनिवार्यता वाले नियम को एक बार फिर से वापस लाने का फैसला लिया गया। बता दें कि JEE की परीक्षा किस तरह से आयोजित कराई जाएगी, इसके सारे फैसले JAB ही लेती है। जल्द की इसे लेकर औपचारिक घोषणा किए जाने की संभावना है।