मध्य प्रदेशः इंस्टाग्राम पर बंदूक और चाकू के साथ फोटो डालने के लिए लड़की गिरफ्तार
क्या है खबर?
इंस्टाग्राम पर बंदूक और चाकू के साथ फोटो पोस्ट करने वाली 19 वर्षीय सोनिया को मध्य प्रदेश पुलिस ने उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने सोनिया को एक महिला को चाकू दिखाकर धमकी देने के आरोप में पकड़ा है और उसका चाकू जब्त कर लिया है। उस पर आर्म्स एक्ट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
वह अपनी मां के साथ पनवासा में रहती है। वह अधिकतर तस्वीरों में गले में स्कार्फ डाले बंदूक के साथ है।
आरोप
पुलिस ने बताया- सोनिया नशे की आदी भी है
पनवासा पुलिस थाने के प्रभारी गजेंद्र पचौरिया ने पत्रकारों को बताया कि सोनिया इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर और वीडियो के माध्यम से लोगों को धमकाती थी। जांच में यह भी पता चला है कि वह नशे की आदी भी है।
पुलिस के मुताबिक, लड़की गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप को अपना रोल मॉडल मानती है। वह 2020 में गैंगवार में मारा जा चुका है।
सोनिया का कई बदमाशों के साथ संपर्क बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।