Page Loader
बालासोर में छात्रा के आत्मदाह के विरोध में आज ओडिशा बंद, सड़कों पर पसरा सन्नाटा
ओडिशा में सड़कों पर पसरा सन्नाटा

बालासोर में छात्रा के आत्मदाह के विरोध में आज ओडिशा बंद, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

लेखन गजेंद्र
Jul 17, 2025
12:16 pm

क्या है खबर?

ओडिशा के बालासोर में 20 वर्षीय छात्रा के आत्मदाह के विरोध में पूरे राज्य में प्रदर्शन हो रहा है। इसी क्रम में विपक्षी दलों ने गुरुवार को न्याय की मांग को लेकर राज्यव्यापी बंद किया है। कांग्रेस और बीजू जनता दल (BJD) समेत 8 विपक्षी दलों के बंद में शामिल होने से प्रदेश में सड़कों पर सन्नाटा दिख रहा है और अधिकतर शहरों में दुकानें बंद हैं। राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता पार्टी का झंडा लिए सड़कों पर दिख रहे हैं।

सुरक्षा

सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए

राज्यव्यापी बंद के बीच प्रदेश सरकार ने पुलिस बलों को अनहोनी से निपटने के सख्त निर्देश दिए हैं। ओडिशा कांग्रेस के अध्यक्ष भक्त चरणदास ने कहा कि 'बंद' राजनीति के बारे में नहीं बल्कि बेटियों के साथ खड़े होने के बारे में है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सुरेश पाणिग्रही ने घटना की न्यायिक जांच और शिक्षा मंत्री, सांसद, विधायक का इस्तीफा मांगा है। राहुल गांधी ने छात्रा के पिता से बात कर न्याय दिलाने की बात कही है।

ट्विटर पोस्ट

सड़क पर प्रदर्शन करते विपक्षी दल

घटना

क्या है छात्रा की मौत का मामला?

बालासोर के फकीर मोहन स्वायत्त महाविद्यालय की Bed द्वितीय वर्ष की छात्रा काफी समय से अपने विभागाध्यक्ष से परेशान थी। छात्रा ने प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न और परीक्षा में फेल करने की धमकी देने का आरोप लगाया था। पिछले हफ्ते शनिवार को छात्रा ने प्रिसिंपल से मुलाकात के बाद आत्मदाह कर लिया। उसकी सोमवार को भुवनेश्वर AIIMS में मौत हो गई। छात्रा ने आत्मदाह से पहले मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, महिला आयोग को भी प्रताड़ना के बारे में पत्र लिखा था।