Page Loader
कॉमेडियन पीट डेविडसन बनने वाले हैं पिता, गर्लफ्रेंड एल्सी हेविट संग तस्वीरें साझा कर दी खुशखबरी 
कॉमेडियन पीट डेविडसन बनने वाले हैं पिता (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@elsie)

कॉमेडियन पीट डेविडसन बनने वाले हैं पिता, गर्लफ्रेंड एल्सी हेविट संग तस्वीरें साझा कर दी खुशखबरी 

Jul 17, 2025
12:25 pm

क्या है खबर?

हॉलीवुड के जाने-माने स्टैंड-अप कॉमेडियन, अभिनेता और लेखक पीट डेविडसन एक ऐसी वजह से चर्चा में आ गए हैं, जिससे उनके प्रशंसकों का दिल खुश हो जाएगा। दरअसल, डेविडसन पिता बनने जा रहे हैं। उनकी गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री एल्सी हेविट प्रेग्नेंट हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद यह ऐलान किया है। इसी के साथ सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है। डेविडसन और एल्सी अपनी पहली संतान का स्वागत करने के लिए बेहद उत्साहित है।

तस्वीरें

डेविडसन ने एल्सी के साथ साझा की तस्वीरें 

डेविडसन ने एल्सी के साथ अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें दोनों एक-दूजे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं। उन्होंने एल्सी के अल्ट्रासाउंड की भी एक झलक दिखाई है। डेविडसन और एल्सी को पहली बार इस साल की शुरुआत में एक साथ देखा गया था। दोनों फ्लोरिडा के पाम बीच में एक-दूजे संग समय बिताते नजर आए। एल्सी से पहले डेविडसन अभिनेत्री मैडलिन क्लाइन के साथ रिश्ते में थे, जो पिछले साल जुलाई में खत्म हो गया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें