प्रधानमंत्री मोदी के 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम पर अब तक खर्च हुए कुल 28 करोड़ रुपये
क्या है खबर?
शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम 'परीक्षा पे चर्चा' के पांच संस्करणों पर अब तक 28 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
वार्षिक कार्यक्रम का छठा संस्करण दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 27 जनवरी को आयोजित किया गया था।
यह जानकारी केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अंन्नपूर्णा देवी ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में दी। हालांकि, इस साल आयोजित कार्यक्रम पर हुए खर्च की जानकारी साझा नहीं की गई है।
आंकड़ें
किस साल कितने रुपये खर्च हुए?
जानकारी के मुताबिक, 2018 में हुए पहले कार्यक्रम पर 3.67 करोड़, वहीं 2019 में 4.93 करोड़, 2020 में 5.69 करोड़, 2021 में छह करोड़ और 2022 में 8.61 करोड़ रुपये खर्च किए गए। इस साल कार्यक्रम में 38 लाख बच्चों ने पंजीकरण कराया था।
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री मोदी हर साल वार्षिक परीक्षाओं के शुरू होने से पहले देशभर के बच्चों और उनके अभिभावकों से बातचीत करते हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री उनके सवालों का जवाब देते हैं।