मध्य प्रदेश से ISIS का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, बनाई जा रही थी बड़े हमले की योजना
क्या है खबर?
कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) ने सोमवार को मध्य प्रदेश के खंडवा से एक व्यक्ति को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) के साथ संबंध के कथित आरोप में गिरफ्तार किया।
आरोपी की पहचान 33 वर्षीय अब्दुल रकीब कुरैशी के रूप में हुई है। संदिग्ध के पास से मोबाइल फोन और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं और उसे ट्रांजिट रिमांड में कोलकाता ले जाया जा रहा है।
इससे पहले STF ने हावड़ा से दो संदिग्धों को पकड़ा था।
गिरफ्तारी
SIMI से जुड़े हैं आरोपियों के तार- पुलिस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 6 जनवरी को STF ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले से दो संदिग्धों, मोहम्मद सद्दाम (28) और सईद अहमद (30), को गिरफ्तार किया था और उनकी गिरफ्तारी के बाद ही एक टीम मध्य प्रदेश पहुंची थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया, "मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कुरैशी प्रतिबंधित स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI) के पूर्व कार्यकर्ता सद्दाम और अहमद के लगातार संपर्क में था। दोनों आरोपियों ने ही पूछताछ के दौरान उसके नाम का खुलासा किया था।"
आतंकवादी गतिविधि
किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे संदिग्ध आतंकी- पुलिस
प्रारंभिक जांच में पता है कि SIMI के दोनों पूर्व आतंकी युवाओं की भर्ती कर रहे थे और कथित रूप से किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने वाले थे।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सद्दाम MTech ड्रॉपआउट है और गुरूग्राम की एक कंपनी में जॉब करता है, जबकि अहमद अपने पिता की फर्म में काम करता है।
दोनों आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 121 और 122 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
ISIS
ISIS से जुड़ने के लिए सद्दाम ने अरबी में ली थी शपथ- पुलिस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सद्दाम और अहमद की गिरफ्तारी के दौरान STF ने कई लैपटॉप, मोबाइल फोन, हार्ड ड्राइव, पेन ड्राइव, नोटबुक, डेबिट कार्ड और एक दोपहिया वाहन जब्त किया था।
पुलिस ने कहा कि उन्हें मौके से जिहादी साहित्य और जिहादी चैनलों की सूची भी बरामद हुई थी।
उसने बताया कि सद्दाम ने ISIS से जुड़ते समय अरबी में एक शपथ ली थी और उसके घर से एक हस्तलिखित डायरी मिली है, जिसमें इसका जिक्र है।
आशंका
कुरैशी हो सकता है पूरे मॉड्यूल का सरगना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कुरैशी ISIS के इस मॉड्यूल का सरगना हो सकता है। कोलकाता के हावड़ा में दोनों संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद टीम इस पूरे मिशन का सूत्रधार ढूंढ रही थी।
खुफिया एंजेसी के पास सूचना थी कि सद्दाम और अहमद किसी बड़े हमले की योजना बना रहे हैं और इसके लिए विफोस्टक और हथियार जमा कर रहे हैं।
बुधवार को कुरैशी को कोर्ट के सामने पेश किया जा सकता है।