
बिहार: नालंदा में परीक्षा में देर से पहुंचने पर रोका तो छात्राओं ने फांदा गेट, हंगामा
क्या है खबर?
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटरमीडिएट की परीक्षा बुधवार से शुरू हो गई है। पहले दिन नालंदा जिले में देर से परीक्षा केंद्र पहुंचने वाली परीक्षार्थियों ने खूब हंगामा किया।
छात्राओं को जब देर से पहुंचने पर कॉलेज में प्रवेश नहीं कर दिया गया तो उन्होंने गेट पर चढ़कर कॉलेज में प्रवेश किया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।
परीक्षा केंद्र पर सुबह 9ः30 बजे परीक्षा शुरू हुई थी, लेकिन आरोप है कि छात्राएं समय पर नहीं पहुंचीं।
हंगामा
सोहसराय के किसान कॉलेज का है मामला
वायरल वीडियो सोहसराय के किसान कॉलेज का बताया जा रहा है। वीडियो में कॉलेज गेट पर काफी संख्या में छात्र खड़े हैं और कुछ छात्राएं गेट पर चढ़ रही हैं। यहां पुलिस भी तैनात दिखाई पड़ रही है।
जानकारी के मुताबिक, छात्राएं 10 से 15 मिनट बाद परीक्षा केंद्र पहुंची थीं, जिसके बाद विद्यालय प्रबंधन ने उन्हें प्रवेश देने से मना कर दिया। इसके बाद परीक्षार्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया।
कई परीक्षा केंद्रों पर पुलिस भी भेजनी पड़ी।
ट्विटर पोस्ट
वायरल वीडियो में छात्राएं गेट फांदती दिख रही हैं
यह दृश्य बिहार के नालंदा ज़िले का है,इंटर का परीक्षा आज से शुरू हुआ है…!
— Mukesh singh (@Mukesh_Journo) February 1, 2023
सेंटर पर पहुँचने का समय 9.20 am था,लेकिन ये छात्रायें लेट से पहुंचीं और कॉलेज प्रशासन ने इंट्री देने से मना कर दिया,फिर क्या …..कूद गयी गेट फाँद कर….!#Bihar pic.twitter.com/gtaOAW5bG1