राहुल गांधी ने ठंड में भी टी-शर्ट पहनने की बताई वजह, जानें क्या कहा
उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, लेकिन भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी टी-शर्ट पहने ही नजर आ रहे हैं। सोमवार को उन्होंने बताया कि तीन गरीब लड़कियों से मिलने के बाद उन्होंने यात्रा के दौरान केवल टी-शर्ट पहनने का फैसला किया था। राहुल हरियाणा के अंबाला में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए।
टी-शर्ट पहनने पर क्या बोले राहुल?
राहुल गांधी ने कहा, "लोग मुझसे पूछते हैं कि मैंने यह सफेद टी-शर्ट क्यों पहनी है, क्या मुझे ठंड नहीं लगती? जब यात्रा शुरू हुई थी, केरल में मौसम गरम था, लेकिन जब हमने मध्य प्रदेश में प्रवेश किया तो यहां थोड़ी ठंड थी। एक दिन तीन गरीब बच्चियां फटे कपड़ों में मेरे पास आईं। जब मैंने उन्हें छुआ तो वह ठंड से कांप रही थीं। उस दिन मैंने फैसला लिया कि मैं यात्रा में केवल एक टी-शर्ट पहनूंगा।"
किसान, गरीब और मजदूरों पर नहीं किसी का ध्यान- राहुल
राहुल ने कहा, "जब मैं कांपने लगूंगा, तब मैं स्वेटर पहनने के बारे में सोचूंगा। मैं उन तीन लड़कियों को संदेश देना चाहता हूं कि अगर आपको ठंड लगेगी तो राहुल गांधी को भी ठंड लगेगी।" इससे पहले पिछले दिनों राहुल ने उत्तर प्रदेश के बागपत में कहा था कि उनका टी-शर्ट पहनना असली सवाल नहीं है, असली सवाल यह है कि देश के किसान, गरीब मजदूर और उनके बच्चे फटे कपड़े, टी-शर्ट और बिना स्वेटर के क्यों हैं।
राहुल ने सरकार की नीतियों पर साधा निशाना
राहुल ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर निशाना साधते हुए कहा, "आज हिमाचल प्रदेश में सेब का पूरा व्यापार एक उद्योगपति के हाथों में है और अगर आप जम्मू-कश्मीर जाते हैं तो फिर से सेब का पूरा व्यापार उसी उद्योगपति के हाथों में है।" उन्होंने कहा, "किसान आंदोलन के दौरान 700 किसान मारे गए, सरकार इसे स्वीकार करे और उन्हें शहीद का दर्जा दे। कांग्रेस ने संसद में मांग उठाई, लेकिन उन्होंने यह भी नहीं स्वीकारा कि कोई मरा है।"
हरियाणा में है भारत जोड़ो यात्रा
भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य भारत को एकजुट करना और मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाना है। राहुल के नेतृत्व में यात्रा इन दिनों हरियाणा में है और अंबाला में उन्होंने सोमवार को एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। यह यात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और 12 राज्यों से होकर गुजरते हुए जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी। इस दौरान राहुल और अन्य यात्री लगभग 3,570 किलोमीटर कर सफर पैदल ही तय करेंगे।