Page Loader
दिल्ली पुलिस के बच्चों को मिल रहा BYJU's लर्निंग ऐप से फ्री में पढ़ने का मौका

दिल्ली पुलिस के बच्चों को मिल रहा BYJU's लर्निंग ऐप से फ्री में पढ़ने का मौका

May 17, 2020
06:02 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की घोषणा कर दी गई है। इस महामारी से लड़ने में वैज्ञानिक, शिक्षा संस्थान और ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म कुछ न कुछ योगदान दे रहे हैं। वहीं एक लोकप्रिय ऑनलाइन लर्निंग ऐप BYJU'S भी दिल्ली पुलिस के बच्चों के लिए योगदान देने के लिए आगे आया है। BYJU'S दिल्ली पुलिस के पहली से 12वीं तक के बच्चों को अपने स्टडी मैटेरियल और वीडियो लेक्चर आदि फ्री में उपलब्ध कराएया।

पुलिस

पुलिस निभा रहे महत्वपूर्ण भूमिका

लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने में पुलिस महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। लोग घर पर आराम से रह सकें, इसलिए पुलिस दिन और रात अपनी ड्यूटी कर लोगों की रक्षा भी कर रहे हैं और उनके घर तक जरूरी सामान पहुंचा रहे हैं। मौजूदा परिस्थितियों में पुलिस कर्मी अपने परिवार और बच्चों की शिक्षा पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। इस कारण BYJU'S इनके बच्चों के फ्री में सुविधा दे रहा है।

रजिस्ट्रेशन

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए बच्चों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बहुत ही सरल है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर टैप करना होगा। इसके बाद आपको मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, PIS नंबर, फोन नंबर, पोस्टिंग, रैंक, बच्चे का नाम, वर्ग, बोर्ड और ई-मेल आदि दर्ज करें और सबमिट बटन पर टैप करें।

अन्य पहल

शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए बनाईं जा रही ये योजनाएं

इसके अलावा भी छात्रों की शिक्षा में मदद के लिए कई योजनाएं बनाईं जा रही हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को आत्मनिर्भर भारत पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि डिजिटल एजुकेशन के मल्टी मोड एक्सेस के लिए PM eVIDYA कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। M eVIDYA कार्यक्रम के तहत शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों को 30 मई तक ऑनलाइन कोर्स शुरू करने की अनुमति दी जाएगी। इसके साथ ही अन्य घोषणाएं भी की गईं।

जानकारी

यहां से करें रजिस्ट्रेशन

इसके लिए योग्य छात्र हमारे द्वारा दिया गया लिंक टैप करके भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां टैप करें। इसकी मदद से छात्र घर पर रहकर आसानी से पढ़ सकते हैं और अपने डाउट्स भी क्लीयर कर सकते हैं।