इन टिप्स को अपनाकर बनाएं एक अच्छी लिंक्डइन प्रोफाइल, मिलेगी अच्छी नौकरी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग लोगों से जुडने के साथ-साथ अन्य चीजों के लिए भी किया जाता है। जहां लोगों से जुडने के लिए फेसबुक और व्हाइट्सऐप लोकप्रिय प्लेटफॉर्म हैं। वहीं नौकरी की तलाश करने वालों के बीच लिंक्डइन एक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। इस पर आपको नौकरी के कई अच्छे ऑफर मिल सकते हैं। अच्छी नौकरी प्राप्त करने के लिए आपकी लिंक्डइन प्रोफाइल अच्छी और आकर्षित होनी चाहिए। इस लेख से जानें कैसे बनाएं एक अच्छी लिंक्डइन प्रोफाइल।
ऐसी फोटो करें अपलोड
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनाने के बाद आप सबसे पहले एक अच्छी प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करते हैं। लिंक्डइन पर उकाउंट बनाने के बाद आपको एक प्रोफेशनल प्रोफाइल पिक्चर लगानी चाहिए। आपको ये ध्यान में रखना कि आप वहां नौकरी ऑफर करने वालों के साथ जुडने वाले हैं। प्रोफेशनल प्रोफाइल पिक्चर लगाने से सामने वाले पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। इससे ये भी पता चलता है कि आप लिंक्डइन का सही उपयोग करना जानते हैं।
अच्छी बैकग्राउंड फोटो लगाएं
प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करने के बाद आपको एक अच्छी बैकग्राउंड फोटो लगानी चाहिए। अच्छी बैकग्राउंड फोटो लोगों का ध्यान आपकी प्रोफाइल की और खींचती है। साथ ही इससे लोगों को आपकी प्रोफाइल लम्बे समय तक याद भी रहती है।
एक अच्छी हेडलाइन लिखें
हेडलाइन आपके कनेक्शन और आपके बारे में बताने के लिए सही माध्यम है। एक ऐसी हेडलाइन बनाएं, जो आपके बारे में बताती हो और लोगों को आपकी तरफ आर्किषित करे। अगर आप चाहते हैं कि अधिक से अधिक लोग आपकी प्रोफाइल को देखें तो हेडलाइन में महत्वपूर्ण कीवर्ड का उपयोग भी कर सकते हैं। कुछ भी लिखते समय ये ध्यान रखें कि आपकी हेडलाइन आकर्षित हो और आपकी प्रोफ़ाइल को हाइलाइट करे।
सही अनुभव बताएं
अच्छी नौकरी की तलाश करते समय ये ध्यान रखें कि जितना अच्छा आपका अनुभव होगा, उनती जल्द और आसानी से आप एक अच्छी नौकर प्राप्त कर पाएंगे। इसलिए अपने लिंक्डइन प्रोफाइल में अपना अनुभव बताते समय ध्यान रखें कि बिल्कुल सही अनुभव बताएं और अपनी कंपनी, अपनी प्रोफाइल आदि के बारे में भी लिखें। बुलेट पॉइंट का उपयोग करके अनुभव के बारे में लिखें। इससे पढ़ने वाले को सब साफ दिखाई देगा और पढ़ने में भी अच्छा लगेगा।
ज्यादा और अच्छे लोगों से जुडें
आपको लिंक्डइन पर अच्छे और ज्यादा लोगों से जुडना चाहिए। आपको ऐसे लोगों से जुडना चाहिए, जो लिंक्डइन पर ज्यादा एक्टिव रहते हों और नौकरी से संबंधित अच्छे-अच्छे पोस्ट करते हों। इससे आपका आसानी से नौकरी के अच्छे अवसर मिलेंगे।