IOCL और NHM सहित विभिन्न भर्तियों के लिए करें आवेदन, जानें विवरण
अरुणाचल प्रदेश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एंपावरमेंट ऑफ पर्सन विद मल्टीपल डिसेबिलिटी (NIEPMD), वेयरहाउसिंग डेवलपमेंट एंड रेगुलेटरी अथॉरिटी (WDRA) और भारतीय तेल निगम लिमिटेड (IOCL) ने कई पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। अगर आप नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका है, इसे हाथ से न जाने दें। सभी भर्तियां के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। भर्तियों के लिए आवेदन करने के लिए सभी जानकारी इस लेख से पढ़ें।
नर्स के लिए करें आवेदन
अरुणाचल प्रदेश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) ने नर्स के पदों पर तीन महीने के कॉन्ट्रैक्ट के लिए भर्ती निकाली है। उम्मीदवारों का चयन करने के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन 15 मई को किया जाएगा। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से GNM या नर्सिंग में BSc करने वाले आवेदन करने के पात्र हैं। वॉक इन इंंटरव्यू के समय उम्मीदवारों को मांग गे दस्तावेजों को लेकर जाना होगा। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
8वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले तक इसके लिए करें आवेदन
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एंपावरमेंट ऑफ पर्सन विद मल्टीपल डिसेबिलिटी (NIEPMD) ने जूनियर अकाउंटेंट और ड्राइवर आदि के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 जून तक चलेगी। इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं पास करने वाले, BCom, MCom, CA करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैँ। साथ ही उम्मीदवार की आयु 18-35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
स्टाफ फील्ड अधिकारी सहित विभिन्न पदों पर हों भर्ती
वेयरहाउसिंग डेवलपमेंट एंड रेगुलेटरी अथॉरिटी (WDRA) ने स्टाफ फील्ड अधिकारी और असिस्टेंट डायरेक्टर आदि के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए अपने संबंधित क्षेत्र में अनुभव रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने पात्र हैं। उम्मीदवारों को दिए गए पते पर आवेदन फॉर्म भेजकर आवेदन करना होगा। भर्ती की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां टैप करें।
IOCL के लिए करें आवेदन
भारतीय तेल निगम लिमिटेड (IOCL) ने इंजीनियर, अधिकारी, ग्रेजुएट अपरेंटिस इंजीनियर और सहायक अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 24 मई तक आवेदन कर सकते हैं। संबंधित विषय में ग्रेजुएशन करने वाले और CA करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने योग्य है। साथ ही उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।