दिल्ली हिंसा: दंगाइयों से नुकसान की भरपाई करेगी दिल्ली पुलिस, मरने वालों का आंकड़ा 42 पहुंचा
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों में हुए सार्वजनिक और निजी संपत्ति के नुकसान की भरपाई दंगाइयों से की जाएगी। दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस से सीख लेते हुए यह फैसला किया है। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, पुलिस दंगाइयों की पहचान कर उनसे जुर्माना वसूलेगी और जरूरत पड़ने पर उनकी संपत्ति भी जब्त की जा सकती है। गौरतलब है कि बीते रविवार से शुरू हुई हिंसा में दंगाइयों ने सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया था।
दिल्ली सरकार के साथ मिलकर नुकसान का आकलन करेगी पुलिस
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में क्राइम ब्रांच की विशेष जांच टीम (SIT) को निर्देश दे दिए गए हैं। स्थानीय पुलिस दिल्ली सरकार की एजेंसियों के साथ मिलकर नुकसान का आकलन करेगी।
पुलिस ने की 1,000 दंगाइयों की पहचान
SIT को हिंसा के दौरान आगजनी, लूटपाट और संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वाले असमाजिक तत्वों की पहचान करने को कहा गया है। माना जा रहा है कि अपराधिक प्रवृति के लोगों ने हिंसा का फायदा उठाते हुए उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, करदमपुरी, करावल नगर, मौजपुर, भजनपुरा आदि इलाकों में उत्पात मचाया था। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि उसने दंगा फैलाने वाले लगभग 1,000 लोगों की पहचान कर ली है और 630 लोगों को हिरासत में लिया है।
मरने वालों का आंकड़ा 42 पहुंचा
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों में जान गंवाने वालों का आंकड़ा शुक्रवार को 42 पहुंच गया है। इनमें से केवल 26 की पहचान हो पाई है। इनमें एक पुलिसकर्मी और इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) का एक अधिकारी भी शामिल है। कई लाशें नालों से बरामद हुई हैं। अभी तक 35 लोगों की मौत का कारण पता चला है। इनमें से 22 की मौत पत्थर लगने या पिटाई करने और 13 की मौत गोली लगने से हुई है।
ताहिर हुसैन के घर पहुंची FSL और क्राइम ब्रांच की टीम
दंगो के सिलसिले में पुलिस ने 142 FIR दर्ज की है, जिनमें से 25 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज हुई हैं। दिल्ली पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हिंसा से प्रभावित स्थानों पर फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) टीमों को भेजा गया है। FSL और क्राइम ब्रांच की एक टीम ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी से निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन के घर पूछताछ के लिए पहुंची। उन पर IB अधिकारी की हत्या में शामिल होने का आरोप है।
दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट
दिल्ली महिला आयोग ने दंगों के दौरान सामने आए यौन उत्पीड़न के मामलों की जांच का ऐलान किया है। आयोग ने दिल्ली पुलिस को 4 मार्च तक रिपोर्ट साबित करने को कहा है। आयोग ने कहा कि वह हर पीड़िता को पूरी मदद देगा।
नालों में शवों की तलाश के लिए लगाए गए गोताखोर
शुक्रवार को नालों से तीन और शव मिलने के बाद पुलिस ने स्थानीय निकायों के साथ मिलकर नालों में शव तलाशने का काम शुरू किया है। पिछले तीन दिनों में नालों से छह लाश मिल चुकी हैं। पुलिस ने गोताखोरों और दूसरे कर्मचारियों को लगाया है ताकि पानी में और शवों की तलाश की जा सके। हिंसाग्रस्त इलाकों में चार बड़े खुले नाले हैं। आशंका है कि कचरे और गंदे पानी से भरे नालों में और शव मिल सकते हैं।