इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए फिर से शुरू हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
देश की टॉप यूनिवर्सिटी में अपनी जगह बनाने वाली इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। वैसे तो प्रवेश प्रक्रिया मार्च में ही शुरू हो गई थी और अप्रैल तक चली थी, लेकिन अब एक बार फिर से यूनिवर्सिटी ने प्रक्रिया शुरू कर दी गई। अंडर ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (UGAT) और पोस्ट ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (PGAT) के साथ-साथ इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ऐसे करें रजिस्ट्रेशन।
कब तक कर सकते हैं आवेदन?
प्रवेश प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि अभी निर्धारित नहीं की गई है। पहले जारी शेड्यूल के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया 25 मार्च से 25 अप्रैल तक चली थी। बता दें कि UGAT के जरिए यूनिवर्सिटी द्वारा कराए जा रहे BA, BSc, BCom, BPE और अन्य UG कार्यक्रमों में और PGAT के माध्यम से MA, MSc, MPA, MFA, MTech, MPEd आदि PG पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है। हर साल बड़ी संख्या में छात्र परीक्षा में शामिल होते हैं।
देनी होगी इतनी आवेदन फीस
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को PGAT-I और UGAT के लिए 800-800 रुपये और PGAT-II के लिए 1,600 रुपये आवेदन फीस देनी होगी । वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को PGAT-I और UGAT के लिए 400-400 रुपये और PGAT-II के 800 रुपये फीस देनी होगी।
क्या है परीक्षा पैटर्न?
उम्मीदवार आवेदन करते समय ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड का चयन कर सकते हैं। दोनों परीक्षाओं में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। PGAT परीक्षा को दो भागों में बांटा जाएगा। PGAT II MSc पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए है और अन्य PG पाठ्यक्रम के लिए PGAT I का आयोजन होता है। दोनों परीक्षाओं में 150-150 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसके लिए उम्मीदवारों को दो-दो घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।
कौन कर सकता है आवेदन?
UGAT के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं करने वाले आवेदन करने के पात्र हैं। वहीं PGAT के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन करने वाला उम्मीदवार आवेदन कर सकता है। ये कठिन स्तर की परीक्षा होती है इसे पास करने के लिए अच्छी तैयारी की जरुरत है। परीक्षा की तिथि की घोषणा अभी नहीं की गई है। प्रवेश प्रक्रिया और परीक्षा की नई जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाएं रखें।
ऐसे करें आवेदन
प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.allduniv.ac.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर AU Admission 2020 के लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी। उसमें आपको दोनों परीक्षाओं का लिंक दिखेगा। जिसके लिए आवेदन करना है, उस पर क्लिक करें। अब मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, पता आदि दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
यहां से करें आवेदन
आवेदन और आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर टैप करके भी आप आवेदन कर सकते हैं। आवेदन और अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।