IPS अधिकारी एसएन श्रीवास्तव को बनाया गया दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर
क्या है खबर?
भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी एस श्रीवास्तव को दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है।
वो अमूल्य पटनायक की जगह लेंगे जो कल 29 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं।
उत्तर-पूर्व दिल्ली के कई इलाकों में हो रही हिंसा को नियंत्रित करने के लिए मंगलवार को ही उन्हें स्पेशल कमिश्नर (कानून व्यवस्था) बनाया गया था और अब उन्हें अगला पुलिस कमिश्नर बनाए जाने की घोषणा की गई है।
परिचय
1985 बैच के IPS अधिकारी हैं श्रीवास्तव
श्रीवास्तव 1985 बैच के अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (AGMUT) कैडर के IPS अधिकारी हैं।
दिल्ली बुलाए जाने से पहले वे जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) के पद पर तैनात थे।
उन्हें हिंसा की परिस्थितियों से निपटने का लंबा अनुभव है और इसी कारण उन्हें दंगे को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली बुलाया गया था।
इंडियन मुजाहिदीन (IM) के खात्मे में भी उनका अहम योगदान था।
उपलब्धि
श्रीवास्तव ने ही किया था IPL मैच फिक्सिंग का खुलासा
श्रीवास्वत इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने ही IPL मैच फिक्सिंग का खुलासा किया था। तब वो स्पेशल सेल के स्पेशल पुलिस कमिश्नर थे।
श्रीवस्ताव के बारे में कहा जाता है कि उन्हें कठिन से कठिन परिस्थितियों में जल्दी और सटीक निर्णय लेने में महारथ हासिल है।
पिछले काफी समय से अगले दिल्ली पुलिस कमिश्नर के लिए उनका नाम चल रहा था जिस पर अब मुहर लग गई।
चुनौती
दिल्ली पुलिस पर लोगों का भरोसा फिर से कायम करने की चुनौती
श्रीवास्वत ऐसे समय पर दिल्ली पुलिस की कमान संभालने जा रहे हैं जब लोगों में पुलिस के प्रति भरोसे की भारी कमी है। पहले जामिया यूनिवर्सिटी में छात्रों पर लाठीचार्ज, फिर जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में नकाबपोश गुंडों के हमले के दौरान कुछ न करने और दंगों को रोक पाने में असमर्थता के कारण लोगों का पुलिस पर भरोसा बेहद कम रह गया है।
इन घटनाओं के दौरान पुलिस पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने के आरोप भी लगे हैं।
मौजूद पुलिस कमिश्नर
आलोचकों के निशाने पर हैं अमूल्य पटनायक
हिंसा रोकने में नाकामी के लिए कल रिटायर होने जा रहे मौजूदा पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी लोगों में दिल्ली पुलिस के प्रति भरोसे की कमी की बात स्वीकार कर चुके हैं। उन्होंने कहा था, "लोगों ने हिंसा के दौरान दिल्ली पुलिस के इरादों पर भरोसा नहीं था। यहां तक कि पुलिस कमिश्नर की छवि भी बहुत अच्छी नहीं थी।"
जानकारी
एक महीने बढ़ाया गया था पटनायक का कार्यकाल
बता दें कि पटनायक का कार्यकाल जनवरी में ही पूरा हो गया था लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनावों को देखते हुए उनके कार्यकाल को एक महीने बढ़ा दिया गया। अब वे 29 फरवरी यानि कल रिटायर होने जा रहे हैं।