CBSE: फिर से शुरू होगा परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन, घर से पेपर चेक करेंगे परीक्षक
क्या है खबर?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन 10 मई से फिर से शुरू हो जाएगा। सभी परीक्षक अपने-अपने घरों से कॉपियों का मूल्यांकन करेंगे।
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पूरे भारत के लगभग 3,000 परीक्षा केंद्रों से 1.5 करोड़ कॉपियां बोर्ड परिक्षकों के घरों तक पहुंचाई जाएंगी, जिससे कि वे कॉपियां का मूल्यांकन कर सकें।
मूल्यांकन
50 दिनों में पूरा होगा मूल्यांकन का कार्य
रमेश पोखरियाल ने बताया कि गृह मंत्रालय से लॉकडाउन में परिक्षकों के घर तक कॉपियां पहुंचाने की अनुमति मिल गई है। इसके लिए उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद भी किया।
साथ ही उन्होंने कहा कि CBSE की कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य 50 दिनों के भीतर खत्म हो जाना चाहिए।
उनकी इस पहल से CBSE बोर्ड परीक्षा 2020 में शामिल होने वाले छात्रों को जल्द से जल्द अपना रिजल्ट मिल सकेगा।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए रमेश पोखरियाल ने क्या कुछ कहा
माननीय गृह मंत्री श्री @AmitShah जी का आभार व्यक्त करते हुए आप सभी को यह सूचित कर रहा हूँ कि आज विद्यार्थियों के हित में, गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार देश के 3000 #CBSE स्कूलों को मूल्यांकन केंद्र के रूप में चिह्नित किया गया है।@HMOIndia @HRDMinistry@PIB_India @DDNewslive pic.twitter.com/p8JzHb4qva
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 9, 2020
परीक्षाएं
01 जुलाई से होंगी बची हुईं परीक्षाएं
रमेश पोखरियाल ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं की बची हुईं बोर्ड परीक्षाओं की नई तारीखों का ऐलान भी कर दिया है। परीक्षाओं का आयोजन एक से 15 जुलाई के बीच किया जाएगा।
कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च में आयोजित बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था।
बता दें कि अब केवल 29 विषयों की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन होगा और 10वीं की परीक्षा पूर्वोत्तर दिल्ली के अवाला पूरे देश में कहीं भी नहीं होंगी।
प्रतियोगी परीक्षा
जुलाई में ही होगा JEE और NEET का आयोजन
12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले ज्यादातर छात्र ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) और नेशनल टेस्ट कम एंट्रेंस एग्जाम (NEET) में शामिल होते हैं।
JEE मेन का आयोजन 18-23 जुलाई के बीच किया जाएगा। वहीं NEET का आयोजन 26 जुलाई को होगा।
JEE के जरिए टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश दिया जाता है। वहीं टॉप मेडिकल कॉलेजों में ग्रेजुएट स्तर के पाठ्यक्रमों में NEET के माध्यम से प्रवेश मिलता है।
जानकारी
कब तक आ सकता है रिजल्ट?
बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन का काम शुरू होने के बाद होने के बाद अगस्त के अंत तक बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी होने की उम्मीद की जा सकती है। फिलाहाल छात्र अपनी बची हुईं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में लगे हैं।