Page Loader
मरीजों की सेवा में सैनिकों की तरह मर रहे कोरोना वॉरियर्स, यह देखना 'शानदार'- ट्रंंप

मरीजों की सेवा में सैनिकों की तरह मर रहे कोरोना वॉरियर्स, यह देखना 'शानदार'- ट्रंंप

May 15, 2020
12:50 pm

क्या है खबर?

कोरोना वॉरियर्स के प्रति की गई टिप्पणी के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, ट्रंप ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी महामारी से लड़ने के लिए अपनी जान दांव पर लगा रहे हैं और 'यह देखना शानदार' है। वायरल हो रहे एक वीडियो में वो कहते सुन रहे हैं, 'डॉक्टर और नर्स मौत की तरफ ऐसे भाग रहे हैं, जैसे सैनिक गोलियों की तरफ भागते हैं। देखने में यह एक शानदार चीज है।'

आलोचना

बयान के बाद सोशल मीडिया पर घिरे ट्रंप

इस बयान के बाद ट्रंप को लोगों ने निशाने पर ले लिया है। लोगों का कहना है कि लाखों की संख्या में स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान की परवाह न करते हुए तमाम भेदभावों के बावजूद लोगों की सेवा में लगे हैं। उनका जान गंवाना राष्ट्रपति को शानदार लग रहा है। सोशल मीडिया पर कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि अगर ट्रंप को यह शानदार लगता है तो उन्हें खुद भी इसे आजमाना चाहिए।

जानकारी

टिप्पणी कर घिरे ट्रंप

वहीं कुछ लोगों का कहना है कोई भी स्वास्थ्यकर्मी मरीजों की सेवा करते हुए मरना नहीं चाहता, लेकिन जब सरकार उन्हें संसाधन मुहैया नहीं कराती तो उनके पास कोई और विकल्प नहीं बचता।

हालात

अमेरिका में स्वास्थ्यकर्मियों के पास हुई संसाधनों की कमी

राष्ट्रपति ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया जब अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां के अस्पतालों में नए मरीजों के लिए जगह नहीं हैं और स्वास्थ्यकर्मियों के पास संसाधनों की कमी हो गई है। अल जजीरा की रिपोर्ट में बताया गया था कि यहां डॉक्टरों और नर्सों के पास पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE) तक नहीं है, जिससे उनके संक्रमित होने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

संक्रमण

कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित है अमेरिका

अमेरिका इस महामारी से दुनिया का सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। यहां अब तक 14.1 लाख लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं और लगभग 86,000 की मौत हुई है। कुछ दिन पहले ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण एक लाख लोगों की मौत होगी। हालांकि, मृतकों और संक्रमितों की संख्या बढ़ने की मौजूदा दर को देखते हुए आशंका जताई जा रही है मृतकों का आंकड़ा इससे पार जा सकता है।

पुरानी टिप्पणी

बिना वैक्सीन के ही वायरस जाने की बात कह चुके हैं ट्रंप

एक तरफ जहां दुनियाभर के वैज्ञानिक खतरनाक वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन और इलाज ढूंढने में लगे हैं, वहीं दूसरी तरफ ट्रंप ने कहा था कि कोरोना वायरस वैक्सीन के बिना ही दुनिया से चला जाएगा। ट्रंप ने बीते सप्ताह कहा था, "यह वायरस बिना किसी वैक्सीन के ही चला जाएगा। इसे जाना ही होगा और उम्मीद है कि थोड़े समय बाद हम इसे नहीं देखेंगे।" उन्होंने कहा कि उन्हें मेडिकल विशेषज्ञों से यह जानकारी मिली है।

कोरोना वायरस

भारत और दुनिया में यह है संक्रमण की स्थिति

दुनियाभर में कोरोना वायरस (COVID-19) से मरने वाले लोगों की संख्या तीन लाख से ज्यादा हो गई है और लगभग 45 लाख लोग इसके चपेट में आ गए हैं। अगर भारत की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देश में 3,967 नए मामले सामने आए और इसी के साथ कुल मामलों की संख्या 81,970 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 100 लोगों की वायरस की वजह से जान गई है और कुल मौतों आंकड़ा 2,649 पर पहुंच गया।