जून के अंत में शुरु होगी टीवी सीरियल्स की शूटिंग, नए नियमों के साथ लिया फैसला
लॉकडाउन के कारण सभी उद्योगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर फिल्मों और टीवी शो की शूटिंग तक रोक दी गई है। ऐसे में मेकर्स भी काफी नुकसान हो रहा है। इसी बीच शूटिंग फिर से शुरु करने को लेकर काफी खबरें सुनने को मिलती रहती है। अब आखिरकार आधिकारिक तौर पर कहा जा रहा है कि टीवी शोज की शूटिंग जून के अंत शुरु कर दी जाएंगी। हालांकि, इसमें नए दिशा-निर्देश का भी ध्यान रखना होगा।
हमेशा सेट पर तैनात रहेंगे निरिक्षक
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉय (FWICE) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने हाल ही में इस बारे में इंडिया टुडे से बातचीत की है। उन्होंने बताया कि टीवी सीरियल्स की शूटिंग दोबारा शुरु करने के लिए प्रोड्यूसर्स के सामने कुछ शर्ते रखी हैं। इसके तहत सेट पर एक इंस्पेक्टर मौजूद रहेगा, जो निरिक्षण करेगा कि किसने मास्क नहीं पहना। जब तक सेट के सभी वर्कर्स को इस नियम की आदत नहीं पड़ जाती तब तक निरिक्षक हर दिन तैनात रहेंगे।
प्रोड्यूसर्स को देना होगा 50 रुपये मुआवजा
अगर सेट पर किसी वर्कर को कोरोना वायरस होता है को चैनल और प्रोड्यूसर को उसके इलाज का पूरा खर्च उठाना होगा। अगर किसी भी क्रू मेंमर की कोरोना से मौत होती है तो वह उसके परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा भी देंगे। ऐसा करने से वर्कर्स में आत्मविश्वास बढ़ेगा। उन्हें इस नियम के जरिए आश्वासन देने की कोशिश है कि अगर उनके साथ कुछ हुआ तो उनके परिवार की पूरी देशभाल निर्माता करेंगे।
सेट पर एक वक्त में सिर्फ 50 प्रतिशत लोग ही होंगे
शूटिंग पर कम से कम 100 लोग उपस्थित रहते हैं। अब नए नियम के अनुसार निर्माताओं को सेट पर सिर्फ 50 प्रतिशत लोगों के साथ ही मैनेज करना होगा। इसके अलावा निर्माताओं को यह भी सुनिश्चित करना होगा अन्य 50 प्रतिशत लोग दूसरी शिफ्ट में काम करेंगे, ताकि किसी को भी बेरोजगारी की मार न झेलनी पड़े। वहीं जो वर्कर्स 50 साल से ज्यादा उम्र के हैं उन्हें अगले तीन महीनों के लिए घर में ही रहने की सलाह है।
सेट पर हमेशा मौजूद रहेगी एम्बुलेंस
इन सबके अलावा किसी भी सीरियल की शूटिंग के दौरान सेट पर हमेशा एक एम्बुलेंस मौजूद रहेगी। ताकि इमरजेंसी होने पर किसी भी वजह से कोई देरी न हो पाए। अब इस सिलसिले में FWICE जल्द ही निर्माताओं और चैनल हेड्स के साथ एक मीटिंग रहेगा। अगर सभी नियमों के लिए राजी होते हैं तो जून के अंत में आप 'कौन बनेगा करोड़पति', 'भाबीजी घर पर हैं' और कई अन्य शोज के नए एपिसोड्स देख पाएंगे।
फिल्मों की शूटिंग को लेकर भी आ चुका है FWICE का बयान
वहीं इससे पहले FWICE ने फिल्मों की शूटिंग शुरु होने को लेकर भी कहा था कि इसके लिए जुलाई का महीना सबसे बेहतर है। हालांकि, इसके लिए भी उन्होंने निर्माता-निर्देशकों के सामने कुछ शर्ते रखी थीं। जिसके मुताबिक सितारों को अपने घर से ही मेकअप कर सेट पर पहुंचना होगा, प्रोड्यूसर्स को सेट के हर मेंबर के लिए मास्क उपलब्ध करवाने होंगे। वहीं डॉक्टर्स की भी एक टीम हमेशा सेट पर रहेगी।