Page Loader
हेल्थकेयर के क्षेत्र में अच्छा कमाने और बेहतर करियर के लिए चुनें ये विकल्प

हेल्थकेयर के क्षेत्र में अच्छा कमाने और बेहतर करियर के लिए चुनें ये विकल्प

May 17, 2020
05:10 pm

क्या है खबर?

आज के समय में सभी युवा एक ऐसी नौकरी करने का सपना देखते हैं, जिसमें वे अपना भविष्य सुरक्षित करने के साथ-साथ अच्छा कमा भी सकें। कई नौकरियों में आपका भविष्य तो सुरक्षित हो जाता है, लेकिन अच्छा वेतन नहीं मिलता है। बहुत से लोग अच्छे वेतन को प्राथमिकता देते हैं। ऐसे लोगों के लिए हेल्थकेयर एक ऐसा क्षेत्र हैं, जिसमें नौकरी के कई अवसर भी होते हैं और आप अच्छा कमा भी सकते हैं।

#1

फिजिशियन और सर्जन है एक अच्छा विकल्प

हेल्थकेयर के क्षेत्र में फिजिशियन और सर्जन सबसे अधिक कमाई वाले प्रोफेशन हैं। फिजिशियन मरीजों की समस्या और मेडिकल हिस्ट्री को समझकर उनका इलाज करते हैं और इनकी फीस अच्छी होती है। लोग छोटी से छोटी परेशानी के लिए फिजिशियन के पास जाते हैं। वहीं सर्जन टूटी हुई हड्डियों या कैंसर के ट्यूमर जैसी बीमारियों का इलाज करते हैं। एक अच्छा सर्जन एक मरीज के इलाज से ही हजारों या लाखों रुपये कमा लेता है।

#2

क्लीनिक मैनेजर और बायोमेडिकल इंजीनियर बनें

क्लीनिक मैनेजर का काम हेल्थकेयर सुविधा के कार्यों को देखने का होता है। उन्हें वित्त, रोगियों की देखभाल, स्टाफ से संबंधित निर्णय लेने होते हैं और काम को मैनेज करना होता है। इस पद पर काम करने वालों को शुरूआत में भी अच्छा वेतन मिलता है। वहीं बायोमेडिकल इंजीनियर स्वास्थ्य उद्योग से संबंधित उपकरणों का अध्ययन और निर्माण करते हैं। साथ ही स्टाफ के काम करने के तरीको में सुधार करते हैं। इसमें भी आप अच्छा कमा सकते हैं।

#2

फिजिकल थेरेपिस्ट और ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट है अच्छा विकल्प

फिजिकल थेरेपिस्ट सर्जरी, स्ट्रोक, दिल का दौरा के मरीजों का इलाज करने का काम करते हैं। इसमें प्रोफेशनल डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार अच्छा करियर बना सकते हैं। अनुभव बढ़ने के साथ-साथ आप और भी अधिक कमा सकते हैं। इसके साथ ही ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट बनकर कोई भी अच्छा कमा सकता है। इनका काम दिव्यांग लोगों का इलाज करने का होता है। वे रोजाना कुछ गतिविधियों द्वारा उनका इलाज कर अच्छा कमाते हैं।

जानकारी

फार्मासिस्ट बनें

अपना बिजनेस करने की इच्छा करने वाले लोगों के लिए फार्मासिस्ट एक बहुत अच्छा विकल्प है। एक फार्मासिस्ट का काम डॉक्टरों द्वारा लिखी गई दवाईंयां देना और मरीजों को दवाईंयां समझाने का होता है। इसमें आप अच्छा कमा सकते हैं।